कांग्रेस नेता की गाड़ी में निगम पहुंचीं संजना जैन, भाजपाइयों ने एबी रोड पर किया चक्काजाम


भारत सागर, देवास


सोमवार को नगर निगम में हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। ज्ञापन देने की तैयारी से शुरू हुआ मामला आखिर में एबी रोड पर चक्काजाम तक पहुंच गया। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य द्वार के सामने प्रदर्शन कर रहे भाजपा पार्षदों के सामने नगर निगम आयुक्त संजना जैन कांग्रेस नेताओं के साथ कांग्रेस नेता के ही चार पहिया वाहन से आईं, भाजपा पार्षदों से बात भी नहीं की और अपने कार्यालय चली गईं। इससे भड़के नेताओं ने निगम के कईकर्मचारियों को बाहर करते हुए मु?य द्वार पर तालाबंदी कर दी और बाहर धरना जारी रखाबाद में विधायक गायत्रीराजे पवार, उनके पुत्र विक्रम सिंह पवार भी धरने में शामिल हुए। मांग की गई कि निगमायुक्त आकर सभी पार्षदों से माफी मांगें, निगमायुक्त को भाजपा की महिला पार्षद व अन्य महिला नेता बुलाकर बाहर भी लाईं लेकिन आयुक्त कुछ देर की चर्चा के बाद अपने वाहन से जाने लगीं तो भाजपाइयों ने उनका वाहन रोक लिया। इसके बाद वो फिर कार्यालय पहुंची, इधर भाजपाइयों ने बेरिकेड्स गिराकर एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया ।इसके कारण दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। करीब 25 मिनट तक चक्काजाम रहाइस दौरान एडीएम एनके सूर्यवंशी, सीएसपी अनिलसिंह राठौर, कोतवाली टीआई महेंद्रसिंह परमार मिलकर पवार व भाजपा नेताओं की मान-मनौव्वल में लगे रहे। बाद में कलेक्टर के नाम ज्ञापन एडीएम सूर्यवंशी को दिया गया और मामले की गंभीरता से जांच व निगमायुक्त को हटाने की मांग करते हुए चक्काजाम समाप्त हुआ। इस घटनाक्रम के बाद शाम को लोनिवि व पर्यटन मंत्री सज्जनसिंह वर्मा शाम को कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार उक्त घटनाक्रम को लेकर भी दोनों के बीच चर्चा हुई। इस मामले को लेकर निगम आयुक्त संजना जैन कहा कहना है कि पुष्पगिरि तीर्थ से लौटते समय रास्ते में मेरी गाड़ी का एक्सीडेंट होते-होते बची। गाड़ी में खराबी आने के कारण पीछे आ रही दूसरी गाड़ी से मदद मांगकर देवास तक आई, मुझे नहीं पता था कि वह गाड़ी किसकी थी। भाजपा पार्षदों से बात करने के लिए उनको मेरे द्वारा बुलवाया गया था।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में