जिला स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता में गाडवे एवं चौधरी को मिला गोल्ड
देवास। 65 वी जिला स्तरीय शालेय कराते क्रीड़ा प्रतियोगिता तुकोजीराव पवार स्टेडियम में 27 जुलाई को जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई जिसमें जे.आर अकेडमी के मानव गाडवे एवम निर्मल चौधरी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान (गोल्ड मैडल) हासिल किया दोनों ही खि़लाडी आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में देवास जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खिलाडियो की उपलब्धि एवं कराते कोच विवेक वंजारे को संस्था के संचालक लखन जावरिया, निदेशक संजय जाजोदिया, प्राचार्य सीमा सक्सेना एवं खेल प्रशिक्षक कपिल व्यास ने बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिये शुभकामनाएँ प्रेषित की ।
Comments
Post a Comment