जिला स्तरीय शालेय बेडमिंटन प्रतियोगिता में कुशाभाऊ ठाकरे बेडमिंटन स्टेडियम के खिलाडियो का रहा दबदबा
देवास। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के चयन के लिए जिला स्तरीय शालेय बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में किया गया। पूरी प्रतियोगिता में कुशाभाऊ ठाकरे बेडमिनटन स्टेडियम के खिलाडियों का दबदबा रहा। जिला स्तरीय शालेय बेडमिंटन स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर लक्ष्मी सातालकर, अक्षिता पाँचाल, हिमांशी नरोलिया, तेजस बारोड़, गुरजोतसिंह खनुजा, आदर्श राज पटेल, नबिल कुरैशी, आर्यन पटेल, रबजोतसिंह खनुजा, हिमांशु कारपेंटर, आरूष सूपेकर का संभाग स्तरीय शालेय बेडमिटन प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। ये सभी खिलाड़ी कुशभाऊ ठाकरे स्टेडियम दिलीप महाजन के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। खिलाडियों की इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी रूचि शर्मा, अमरजीतसिंह खनुजा, दिलीप महाजन, अजय दायमा, यशवंत डागोरा, गोल्ड शटल फ्लाय बेडमिंटन एकेडमी अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, सचिव अर्जुनसिंह, उपसचिव उज्जवल सातालकर, कोषाध्यक्ष किशोर पाँचाल, उपाध्यक्ष अंकुर बाँठिया, निलेश पटेल एवं समन्वयक नरेंद्र सोनी सहित सदस्य अरविन्दरसिह खनूजा, जितेंद्र वर्मा, जहीर कुरैशी, ओमप्रकाश नरोलिया, प्रकृति बाँठिया, लीना लोंढ़े, अक्षय गुप्ता, रोबिन राजपाल, यश सोनी, शुभम मालवीय आदि ने खिलाडियों के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।
Comments
Post a Comment