होमगॉर्ड कार्यालय में 200 फलदार/छायादार पौधों का रोपण
देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिले में सघन पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की इसी कड़ी में आज होमगॉर्ड कार्यालय परिसर में जनरल परेड के पश्चात गायत्री परिवार के परिजनों ने गायत्री मंत्रोच्चार के साथ 200 औषधीय/फलदार/छायादार पौधों का रोपण किया गया। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि परिसर में आम, जामून, शहतूत, पीपल, नीम, अमरूद, कटहल, सुरजना, गुलमोहर, सीताफल, पपीता, अमलतास के पौधों का रोपण किया गया है। इस दौरान प्लाटून कमांडर-2, मुख्य लिपिक-01, एएसआई-01, हवलदार, अनुदेशक,-1, हवलादार स्टोरमेन, वाहन एवं 90 होमगॉर्ड उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment