हिन्दु-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए वाकडे परिवार ने किया हज यात्रियों सम्मान, दिया स्नेह भोज


देवास। हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देते हुए हिन्दू समाजजनो ने हज पर जाने वाले मुस्लिमजनो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। राजेश (गोनु) वाकडे परिवार ने हाजी फखरू भाई ठेकेदार के बेटे-बहु नौशाद ठेकेदार के हज से आने एवं इरशाद ठेकेदार के हज पर जाने की खुशी में स्नेहभोज का आयोजन रखा तथा  हज पर जाने वाले हज यात्रियों का भव्य स्वागत कर हिंदु मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की। कार्यक्रम में जुबेर अहमद मदनी, पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, अभय जैन, विधायक मनोज चौधरी, तंवरसिंह चौहान, अंसार एहमद, अशोक जोशी, संजय जैन, अरूण जैन, भरत चौधरी, अरविंद महाजन, प्रहलाद अग्रवाल,रामप्रसाद सेठी, सोहन चौहान, भगवतसिंह चौहान, आराम चौहान, संतोष चौधरी, तेजु पहलवान, जितेन्द्र ठाकुर, देवेन्द्र ठाकुर, पवन अग्रवाल, अमित खनूजा, अनिल झंवर, प्रकाश यादव मामू, किशन पमनानी, संजय कसेरा, हाजी रजाक सेठी, मुबारिक सरपंच, हाजी शब्बीर एहमद, आजाद पठान, आत्माराम पहलवान, मनोज राय पार्षद, महेश गढवाल, आशीष गोयल, राजेश वाकडे, साजिद बबलू, शाहरूख मंसूरी, डॉ. अफजल आदि ने हज यात्रियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। अंत में हाजी फकरू भाई ठेकेदार ने सभी का आभार व्यक्त किया। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में