ग्राम भाड़ा पीपल्या की गलियो में फैला कीचड़ का साम्राज्य, स्कूली बच्चो का निकलना मुश्किल
देवास। शहर से 22 किमी की दूरी पर स्थित हाटपीपल्या विधानसभा के ग्राम भाड़ा पीपल्या की गलियो में बारिश के दिनो में कीचड़ का साम्राज्य फैला हुआ है। ग्रामीण अनिल सिसोदिया ने बताया कि गंाव की कई सड़के तो बनी हुई है, लेकिन गांव की मुख्य कालोनी साशी मोहल्ले में वर्षो से सड़क का निर्माण नही हुआ है। स्थानीय रहवासियो द्वारा कई बार सचिव और सरंपच को शिकायत कर अवगत कराया गया, लेकिन सिर्फ आश्वासन देकर टाल दिया गया। बारीश के दिनों में सड़क पूरी कीचड़मय हो चुकी है, स्कूली बच्चो और वाहनो का आना-जाना लगा रहता है, कीचड़ इतना फैला रहता है कि वाहन धस जाते है और बच्चो की यूनिफार्म कीचड़ में हो जाती है। शनिवार को भी ग्रामीणो ने गली की साफ-सफाई करवाने के लिए सरपंच से मांग की थी, लेकिन कुछ समय जेसीबी से सफाई कर कीचड़ एक जगह पर एकत्रित कर दिया, जिससे बारीश होने से कीचड़ पुनरू फैल रहा है। कालोनी के रहवासी पं. संतोष शर्मा, मंगलसिंह चौहान, नगेन्द्र सिसोदिया, गुलाब सिसोदिया, मंगलसिंह सिसोदिया सहित अन्य ग्रामीणो ने विधायक मनोज चौधरी व गांव के सरपंच, सचिव से शीघ्र ही सड़क निर्माण की मांग की है।
Comments
Post a Comment