धैर्य एवं अनुशासन से खिलाडी श्रेष्ठ बनते है- श्री सोनी
देवास। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन मै स्वस्थ रहने के लिए शरारिक व्यायाम करना बहुत जरुरी है। खिलाडी में अगर लगन धैर्य एवं अनुशासन हो तो वो बहुत ही श्रेष्ठ बनता है। उक्त विचार बी.एन.पी. थाना प्रभारी तारेश सोनी ने मुख्य अतिथि के रूप मै कही। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला से स्वागत देवास जिला बास्केटबाल संघ के अद्द्यक्ष मनीष पनवार, संजय पाटील, संतोषसिंघ गौड़, भारत सिंह राजपूत, शक्ति गौड़, आकाश अवस्थी, विजय सांगते आदि ने किया। देवास जिला बास्केटबाल संघ के सचिव संजय पाटील ने बताया की दिनांक 20 से 25 जुलाई तक आयोजित 46 वी राज्य स्तरीय सब जूनियर बास्केटबाल चौंपियनशिप में भाग लेने हेतु देवास जिला बास्केटबाल बालक एवं बालिका चयन किया गया। उक्त चयनित टीम 20 जुलाई 2019 को इंदौर के लिए रवाना होगी। टीम के कोच धर्मेंद्र ठाकुर एवं मैनजेर वीरेंद्र ठाकुर होंगे। कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र निगम ने किया एवं आभार देवास जिला बास्केटबाल के कोषाध्यक्ष शक्तिसिंह गौड़ ने माना।
Comments
Post a Comment