देवास को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प, स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ


देवास। जन शिक्षण संस्थान द्वारा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार कौशल से सम्पूर्ण स्वच्छता पखवाड़ा शुभारंभ 16 जुलाई को किया गया जो कि 31 जुलाई तक चलेगा। प्रथम दिवस स्वच्छता शपथ के रूप में मनाया गया। जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश कलेशरिया द्वारा उपस्थित प्रशिक्षकों, प्रशिक्षणार्थियों, कर्मचारियों एवं प्रबुद्धजनों को स्वच्छता शपथ दिलाई। जिसमें देवास को स्वच्छ, सुंदर, कचरे का उचित प्रबंधन, जल प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, स्वच्छता कार्यक्रम निरंतर चलाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से देवास को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प लिया।
    कार्यक्रम में प्रमुख निदेशक मुकेश प्रसन्न ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा में जागरूकता कार्यक्रम, पर्यावरण पेहरा रैली, सेमिनार, प्रतियोगिता, कागज के बेग निर्माण, पौधारोपण, श्रमदान, कचरे का उचित निपटारन, प्लास्टिक का दुष्परिणाम आदि विषयो पर विद्यार्थियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियो के साथ निरंतर कार्य किए जाएगा। सीताराम मालवीय द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रामीण क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में विशेष रूप से कल्पना पालीवाल, मंडला सोनी, भावना मिश्रा, बबीता जोशी, प्रीति राजपूत, सविता पटेल के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थियो द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। संचालन मुकेश रेकवार ने किया एवं आभार पूर्णिमा बाउस्कर ने किया।


 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में