देवास के भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी से बड़े- यादव

देवास। जिला कांगे्रस महामंत्री एवं पूर्व पार्षद नरेन्द्रसिंह यादव (लल्ला) ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर के रहवासी आज काफी परेशान है। जहां देखो वहां कीचड़ मचा हुआ है। सबसे बड़ी परेशानी की जड़ सीवरेज प्रोजेक्ट द्वारा जो कार्य शहर में किया जा रहा है उससे पूरा शहर परेशान है और अच्छी भली रोडे खोदी दी गई है। विगत पांच वर्षो से नगर निगम सिवरेज के चलते नए काम नहीं कर पाया  और न ही सिवरेज का काम पूरा हो पाया। जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की लापरवाही शहर के रहवासी भुगत रहे हैं। जब जनप्रतिनिधि चुनाव लड़ते हैै तब बडे बडे वादे करते हैं। 24 घंटे मिलने की बात करते हैं। आधी रात को भी काम करने की बात करते है। रोज हाथ जोड़ते हैं। देवास में भी शहरवासियों ने 4 लोगों को वोट दिए। पहला पार्षद, दूसरा महापौर, तीसरा विधायक, चौथा सांसद। परंतु आज हालत यह है कि पार्षद भी अधिकतर अपनी लडृाई सही तरह से नहीं लड़ रहे हैं। देवास की जनता अधिक से अधिक पार्षद का घेराव कर लेती है, परंतु उसकी जड़ तक नहीं जाती। देवास के महापौर, विधायक, सांसद ने एक बार भी प्रदेश के मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री से मिलने की कोशिश नहीं की। विधानसभा चुनाव होते ही नगर निगम की बिल्डिंग का नामकरण और लोकार्पण करने की जल्दी इतनी थी कि अधूरी इमारत का ही लोकार्पण खुद कर लिया। उसमें न तो विभागीय मंत्री और न ही किसी भी शासन के नुमाईंदे को शामिल किया गया। केवल यह कह देने से कि कांगे्रस की सरकार बनने के बाद बड़े अधिकारी हमारी सुन रहे है, काम नहीं चलेगा। होना ये था कि पूरी परिषद, समस्त पार्षद, महापौर, सभापित के साथ विभागीय मंत्री से मिलकर अपनी समस्या बताते और उन्हें आमंत्रित करते, परंतु ऐसा नहीं हुआ। पिछले कई वर्षो से भाजपा के विधायक और संासद है, परंतु दुर्भाग्य है कि कोई भी बड़ी योजना बनाकर स्वीकृत नही ली गई। एक बार देवास शाजापुर के मतदाताओं ने सज्ज्रसिंह वर्मा को सांसद बनाया। उन्होंने रोडों के लिए और शहर को सीवरेज के लिए करोड़ों रूपये स्वीकृत कराये, लेकिन भाजपा सांसदों ने क्या किया। ्रप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रदेश के विकास के लिए सहयोग मांग सकते हैं। मोदी मनमोहन सिंह से सलाह ले सकते हैं। परंतुु दुर्भाग्य है कि देवास के महापौर, विधायक, सांसद देवास शहर के विकास के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री से मिलने में शर्म करते हैं। देवास शहर के मतदाताओं का दुर्भाग्य है कि उन्होंने ऐसे जनप्रतिनिध चुने जो जनता से बढ़कर अपने को समझते हैं। देवास शहरवासियों से अपील है कि वे उन जनप्रतिनिधियों को अपने कर्तव्य की याद दिलाए। इनका घेराव करें।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !