बिजोनिया बने पी एस 5 के जिला अध्यक्ष


देवास। म प्र अजाक्स के प्रांताध्यक्ष जे एन कांसोटिया(आय ए एस)के निर्देशानुसार पिछड़ा शोषित समाज स्वयं सेवक संघ (म प्र) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रावण वर्मा द्वारा रतनलाल मालवीय की अनुशंसा पर एंव अजाक्स जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय एवं  संरक्षक कैलाश वीरपरा की सहमति से   जिलाध्यक्ष के पद पर प्रहलाद सिंह बिजोनिया को मनोनीत किया गया एंव नियुक्ति पत्र सौंपा गया। पी एस 5 के उद्देश्यों को सफल करने का संकल्प लिया गया। इनकी नियुक्ति पर महेंद्र सिंह परमार,जगदीश मालवीय,सज्जन सिंह मालवीय,बाबूलाल जेतपुरा,मदनलाल सोलंकी पहलवान, जी पी डोंगरे,शिवचरण अंगोरिया, हेमराज गोखले, देवकरण सोलंकी,संतोष बारोलिया,सीमा चौहान,संगीता सोलंकी,हेमकांता मालवीय, रश्मि पांडेकर,नारायण सिंह मालवीय,राधेश्याम मालवीय,पुरण सिंह सोलंकी, लीलाधर रलोती, मुकेश सोलंकी, विजय पंवार, केदार सांवले, रामनारायण गोयल, रेवाराम हरियाले, विक्रमसिंह परमार, पीरूलाल मालवीय, सालिगराम भारती, गंगाराम परमार,प्रकाश नागदिया,दिलीप बारिया,कमल परमार,पीरूलाल मालवीय, आदि ने हर्ष व्यक्त किया। 


 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में