बलाई समाज जिला देवास ने केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत का सम्मान किया
देवास। देवास मध्य क्षेत्रीय बलाई समाज के जिलाध्यक्ष सोनकच्छ निवासी मांगीलाल मालवीय के साथ जिला कोषाध्यक्ष बाबूलाल मालवीय, सोनकच्छ धर्मशाला निर्माण समिति अध्यक्ष प्रहलादसिंह बिजोनिया, सह अध्यक्ष राधेश्याम मालवीय, कोषाध्यक्ष भवानीलाल मालवीय, पूरणसिंह सोलंकी, आत्माराम सेंधालकर, करणसिंह सिंदल, ओमप्रकाश मालवीय सहित कई समाज बंधुओं ने उज्जैन में बलाई समाज द्वारा आयेाजित केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत के सम्मान समारोह में भाग लेकर शाल श्रीफल एवं पुष्पमालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर देवास संसदीय क्षेत्र के सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी तथा कई पूर्व एवं वर्तमान विधायक उपस्थित थे।
श्री गेहलोत ने अपने उद्बोधन में अपनी जीवन गाथा तथा उतार चढ़ाव का विस्तृत विवरण देते हुए समाज को आगे बढऩे की पे्ररणा दी। श्री मालवीय ने सदन को देवास जिले की समाज की गतिविधि तथा सोनकच्छ स्थित धर्मशाला में समाज एवं केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत के योगदान का उल्लेख कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment