अव्यवस्थाओं की शिकायत मिलने पर स्टेडियम पहुंचे राजानी

एक हफ्ते में होगा शिकायतों का निराकरण, स्वीमिंग पुल रहेगा चालू 



देवास। कुछ लोगों ने स्टेडियम की अव्यवस्थाओ एवं स्वीमिंग पूल के बंद होने की सूचना जिला शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी को दी तथा उनसे समस्या का हल करने की गुहार लगाई । 27 जुलाई को मनोज राजानी सुबह 7 बजे पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी एवं खेल अधिकारी रुचि शर्मा के साथ स्टेडियम पहुंचे। वहां बडी तादात मे खेलप्रेमी, युवा खिलाड़ीयो ने स्टेडियम की अव्यवस्था, कीचड़ एवं स्वीमिंग पूल के बंद होने की बात से उन्हे अवगत कराया। जिस पर जिला शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर सभी को आश्वस्त किया कि एक हफ्ते में अव्यवस्था को दूर किया जायेगा और स्वीमिंग पुल सुचारु रुप से चलता रहेगा। इस अवसर पर अनिल श्रीवास्तव, राहुल पंवार, ओ.पी. जगावत, सुनील वर्मा ने प्रबुद्धजनो के साथ मिलकर स्टेडियम मे पौधारोपण किया। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग