अनुसूचित जाति के व्यक्ति से तहसीलदार द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने पर जिलाधीश को की शिकायत
देवास। ग्राम नावदा के नगजीराम पिता रामाजी जाति बलाई ने जिलाधीश एवं संभागायुक्त को टोंकखुर्द तहसीलदार प्रियंका चौरसिया की शिकायत करते हुए बताया कि तहसीलदार द्वारा मुझे मानसिक रूप से प्रताडित किया जाता है। नगजीराम ने बताया कि मेरे पुत्र की सन् 6.2.2009 को मजदूरी करते समय दीवार गिर जाने के कारण मृत्यु हो गई थी। जिसका प्रकरण अभी तक चल रहा है। दिनांक 17 जुलाई को दोपहर को मुझे फोन आया कि तहसीलदार मैडम बुला रही है। मैं नावदा गांव में था, जब में तहसील कार्यालय पहुंचा तो शाम के 4 बज चुके थे तो मैडम ने मुझसे अभद्रता करते हुए कहा कि तुम्हारा बेटा मर गया है तो मैं क्या कर सकती हूं। तुम क्यों बार बार इस बारे में लिखते रहते हो इससे मैं परेशान होती हूँ तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता तुम अनुसूति जाति के हो और तुमको सरकार बहुत आगे बढ़ा चुकी है अब और क्या क्या लोगे। यह तहसीलदार 5-6 वर्ष पूर्व भी टोंकखुर्द में तहसीलदार के पद पर पदस्थ रह चुकी है और उस समय भी इनके द्वारा मेरा अपमान कर मुझे मानसिक प्रताडऩा दी गई थी।
नगजीराम ने मांग की है कि तहसीलदार प्रियंका चौरसिया को यहां से तुरंत हटाया जाए तथा किसी दूसरे तहसीलदार की पोस्टिंग यहां पर की जाए एवं इनके विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाए।
Comments
Post a Comment