अंतर विद्यालयीन ब्लाक स्तरीय स्वीमिंग प्रतियोगिता संपन्न


देवास। अंतर विद्यालयीन ब्लाक स्तरीय स्वीमिंग प्रतियोगिता देहली वल्र्ड पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। जिसमें देवास ब्लाक के 7 स्कूलों ने भगा लिया। अंडर 14 बालिका में 50 मीटर में एबेनेजर की अदिति चौहान ने प्रथम स्थान, अंडर 14 बालक में 50 मीटर में देहली वल्र्ड पब्लिक स्कूल के क्रिश जायसवाल ने प्रथम स्थान, 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक में सरदाना स्कूल के रूद्राक्ष पाटनकर ने प्रथम स्थान, 50 मीटर बेक स्ट्रोक में सिया के आनंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बेस्ट स्टोक में धु्रव ठाकुर सीआईए ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 मेंं 50 मीटर फ्री स्टाईल में जय पटेल सीआयए प्रथम , 50 मीटर ब्रेक स्ट्रोक में प्रशांत पटेल, सीआए प्रथम, 50 मीटर बेक स्ट्रोक में प्रशांत प्रथम, 50 मीटर बटरफ्लाय में जय पटेल प्रथम 100 मीटर फ्री स्टाई में प्रशांत प्रथम, 19 वर्ष बालक 50 मीटर फ्री स्टाईल में वैभव जाधव एबेनेजर प्रथम, 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक में वैैभव जाधव प्रथम । प्रतियोगिता के निर्णायक जिला तैराक संघ सचिव जगावत सर, स्कूल प्राचार्य पूजा सेंगर, , डायरेकटर सरोज मैडम, तैराकी शिक्षक अजय दीक्षित, राजीव चौहान , सचिन शर्मा ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में