Posts

Showing posts from July, 2019

शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता ! प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के सेवाभावी शिक्षक मनोहरसिंह ठाकुर को दी भावभीनी विदाई

Image
देवास। शिक्षक का कार्य समाज में हमेशा ही रहता है। इस दृष्टि से वह कभी सेवानिवृत्त नही हो सकता। शासकीय सेवा से निवृत्त होने के बाद भी वह समाज में शिक्षा के प्रसार और एक बेहतर समाज बनाने के लिए कोशिश करता रहता है। उक्त बात बुधवार को बीराखेड़ी के शिक्षक मनोहरसिंह ठाकुर के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित बिदाई समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहित्य से जुड़े मेहरबानङ्क्षसह ने अपने उद्बोधन में कही।     गौरतलब है कि मनोहरसिंह ठाकुर विगत 35 वर्षों से एक ही शाला में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने गांव की चार पीडियो के विद्यार्थियो को अपने अध्यापन के माध्यम से शिक्षा प्रदान की। उनके छात्र आज भी कई अच्छे पदो पर समाज व देश सेवा में लगे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक धीरेन्द्रसिंह राणा ने श्री ठाकुर के शैक्षिक कार्य और दायित्व का उल्लेख करते हुए बताया कि आदरणीय गुरूजी ने अपनी शैक्षिक गतिविधियो के माध्यम से नवाचार करते हुए शिक्षा दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अशोक बुनकर ने कहा कि श्री ठाकुर की अहम बात यह है कि उन्होंने एक ही विद्यालय में इतना लम्बा समय बिताते हुए अ...

प्रेमचंद आज भी उतने ही प्रासंगिक, प्रेमचन्द का साहित्य आज भी दिखाता है रोशनी

Image
लेखन में समाज को बदलने का माद्दा   देवास। सवा सौ साल बाद प्रेमचन्द आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, बल्कि आज की स्थितियों में पहले से कहीं ज्यादा ही. उनके लेखन में समाज बदलने का माद्दा है। यह बात कलम के सिपाही कहे जाने वाले ख्यात कथाकार मुंशी प्रेमचंद की 139 वीं जयंती पर प्रगतिशील लेखक संघ के द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रलेश से जुड़े मेहरबान सिंह ने शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बीराखेड़ी में कही।      उन्होंने कहा कि जब तक समाज में किसानों की बदहाल स्थिति रहेगी। जब तक अन्य्याय और पाखंड का बोलबाला रहेगा, तब तक प्रेमचंद का साहित्य हमें रोशनी दिखाता रहेगा। अध्यक्षता करते हुए अशोक बुनकर ने कहा कि उनका लेखन जनता का लेखन है। वे किसी वाद या झंडे के नीचे खड़े रहने वाले लेखक नहीं थे, उनका लेखन तो जनता की पक्षधरता का लेखन था। वे सच्चे अर्थों में जनता की पीड़ा को स्वर देने वाले कहानीकार थे। धीरजसिंह राणा ने कहा कि प्रेमचंद ने हमेशा दलित, शोषित एवं पीडि़त वर्ग की पीड़ा को अपने साहित्य में उकेरा है। कार्यक्रम में प्रेमचन्द की कहानी ईदगाह, पंच परमेश्वर का पाठ निहारिक...

पीईबी के जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा अभ्यार्थियो को दिया जा रहा झूठा आश्वासन

Image
देवास। शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 और 2 का परीक्षा परिणाम प्रदेश की सरकार छह माह बाद भी घोषित नही कर पाई है। जिस कारण अभ्यार्थियो में रोष व्याप्त है। पीईबी के जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा अभ्यार्थियो को सिर्फ परिणाम के लिए झूठा आश्वासन देकर तारीख पर तारीख दी जा रही है। मंगलवार को जिले के समस्त शिक्षक पात्रता अभ्यार्थियो ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।      अभ्यार्थी विजय पटेल ने बताया कि 9 वर्ष के लम्बे इंतजार के बाद मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018 में पीईबी के माध्यम से शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-1 एवं वर्ग 2 की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराई गई थी। ये परीक्षा 1 फरवरी से 10 मार्च 2019 तक आयोजित कराई गई थी। जिसमें प्रदेश के लाखों युवक-युवतियों ने परीक्षा दी थी। पीआईबी द्वारा जिनती भी परीक्षा आयोजित कराई गई है जिनका परीणाम 45 से 90 दिन में घोषित कर दिया। जबकि शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम पांच से छह माह बीतने के बाद भी घोषित नहीं किया गया है। जिससे प्रदेश के लाखो अभ्यार्थियों का भविष्य दाव पर लग रहा है। मध्यप्रदेश के स्कूलों में शिक्...

नागुखेड़ी को नगर निगम मे शामिल करने को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

देवास। ग्राम पंचायत नागुखेड़ी को नगर निगम मे शामिल करने को लेकर शिवसेना ने मंगलवार को जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला महासचिव सुनील वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत नागुखेड़ी देवास जनपद पंचायत के अंतर्गत आता है जो कि नगर निगम क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। इस पंचायत को नगर में शामिल किया जाए, क्योंकि इस क्षेत्र में विनायक नगर, पारस रेसीडेंसी, विद्या कुंज कालेज, कमला नगर, देवास जूनियर कॉलेज, तिरूपतिधाम कालोनी, जयदुर्गा कालोनी, बीसीजी महाविद्यालय, मायादेवी कॉलेज, पूजा फ्रुड्स कंपनी ओर अनय कालोनिया व बड़े स्तर की संस्थाए मौजूद है। इस पंचायत में 3 हजार से अधिक मतदाता है। शिवसेना ने कलेक्टर से मांग की है कि ग्राम पंचायत नागुखेड़ी को देवास नगर निगम में सम्मिलित किया जाए, यदि कोई इसमें आपत्ति लेता है तो उसे दरकिनार किया जाए। उक्त जानकारी शिवसेना तहसील प्रमुख लाखन टिपानिया ने दी।

काव्य संध्या संपन्न 

Image
देवास। साहित्य संस्था संस्कृति साहित्य रचनालय संसार के तत्वावधान में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन कवि विजय जोशी के निवास स्थान पर किया गया । गोष्ठी की अध्यक्षता साहित्यकार प्रभाकर शर्मा ने की। सर्वप्रथम माँ शारदा की वंदना कवि मनोहर त्रिपाठी ने की। काव्य पाठ में सावन महीने की फुआरों के साथ कविताओं की बयार चली। कवि विजय जोशी ने अपनी मालवी रचनाओं से हास्य बिखेरा। हास्य कवि नरेन्द्र नवगोत्री ने हास्य व्यंग की रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाया। अम्बाराम चावड़ा, राजेश चौधरी, एस.एन.दुबे ने मुक्तक पढ़े। शायर अजीज रोशन ने एक से बढ़कर एक गजल सुनाई। ओंकारेश्वर गेहलोत ने देशभक्ति की रनचना पढ़ी। काव्य गोष्ठी में पर्यावरण बचाओ, पेढ़ लगाओ, बेटी बचाव का संदेश दिया। गोष्ठी का संचालन नरेन्द्र नवगोत्री ने किया तथा आभार कवि विजय जोशी ने माना। 

देवास के भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी से बड़े- यादव

देवास। जिला कांगे्रस महामंत्री एवं पूर्व पार्षद नरेन्द्रसिंह यादव (लल्ला) ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर के रहवासी आज काफी परेशान है। जहां देखो वहां कीचड़ मचा हुआ है। सबसे बड़ी परेशानी की जड़ सीवरेज प्रोजेक्ट द्वारा जो कार्य शहर में किया जा रहा है उससे पूरा शहर परेशान है और अच्छी भली रोडे खोदी दी गई है। विगत पांच वर्षो से नगर निगम सिवरेज के चलते नए काम नहीं कर पाया  और न ही सिवरेज का काम पूरा हो पाया। जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की लापरवाही शहर के रहवासी भुगत रहे हैं। जब जनप्रतिनिधि चुनाव लड़ते हैै तब बडे बडे वादे करते हैं। 24 घंटे मिलने की बात करते हैं। आधी रात को भी काम करने की बात करते है। रोज हाथ जोड़ते हैं। देवास में भी शहरवासियों ने 4 लोगों को वोट दिए। पहला पार्षद, दूसरा महापौर, तीसरा विधायक, चौथा सांसद। परंतु आज हालत यह है कि पार्षद भी अधिकतर अपनी लडृाई सही तरह से नहीं लड़ रहे हैं। देवास की जनता अधिक से अधिक पार्षद का घेराव कर लेती है, परंतु उसकी जड़ तक नहीं जाती। देवास के महापौर, विधायक, सांसद ने एक बार भी प्रदेश के मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री से मिलने की कोश...

जिला स्तरीय शालेय बेडमिंटन प्रतियोगिता में कुशाभाऊ ठाकरे बेडमिंटन स्टेडियम के खिलाडियो का रहा दबदबा

Image
देवास। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के चयन के लिए जिला स्तरीय शालेय बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में किया गया। पूरी प्रतियोगिता में कुशाभाऊ ठाकरे बेडमिनटन स्टेडियम के खिलाडियों का दबदबा रहा। जिला स्तरीय शालेय बेडमिंटन स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर लक्ष्मी सातालकर, अक्षिता पाँचाल, हिमांशी नरोलिया, तेजस बारोड़, गुरजोतसिंह खनुजा, आदर्श राज पटेल, नबिल कुरैशी, आर्यन पटेल, रबजोतसिंह खनुजा, हिमांशु कारपेंटर, आरूष सूपेकर का संभाग स्तरीय शालेय बेडमिटन प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। ये सभी खिलाड़ी कुशभाऊ ठाकरे स्टेडियम दिलीप महाजन के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। खिलाडियों की इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी रूचि शर्मा, अमरजीतसिंह खनुजा, दिलीप महाजन, अजय दायमा, यशवंत डागोरा, गोल्ड शटल फ्लाय बेडमिंटन एकेडमी अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, सचिव अर्जुनसिंह, उपसचिव उज्जवल सातालकर, कोषाध्यक्ष किशोर पाँचाल, उपाध्यक्ष अंकुर बाँठिया, निलेश पटेल एवं समन्वयक नरेंद्र सोनी सहित सदस्य अरविन्दरसिह खनूजा, जितेंद्र वर्मा, जहीर कुरैशी, ओमप्रकाश नरोलिया, प्रकृति बाँठिया, लीना लोंढ़े,...

अव्यवस्थाओं की शिकायत मिलने पर स्टेडियम पहुंचे राजानी

Image
एक हफ्ते में होगा शिकायतों का निराकरण, स्वीमिंग पुल रहेगा चालू  देवास। कुछ लोगों ने स्टेडियम की अव्यवस्थाओ एवं स्वीमिंग पूल के बंद होने की सूचना जिला शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी को दी तथा उनसे समस्या का हल करने की गुहार लगाई । 27 जुलाई को मनोज राजानी सुबह 7 बजे पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी एवं खेल अधिकारी रुचि शर्मा के साथ स्टेडियम पहुंचे। वहां बडी तादात मे खेलप्रेमी, युवा खिलाड़ीयो ने स्टेडियम की अव्यवस्था, कीचड़ एवं स्वीमिंग पूल के बंद होने की बात से उन्हे अवगत कराया। जिस पर जिला शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर सभी को आश्वस्त किया कि एक हफ्ते में अव्यवस्था को दूर किया जायेगा और स्वीमिंग पुल सुचारु रुप से चलता रहेगा। इस अवसर पर अनिल श्रीवास्तव, राहुल पंवार, ओ.पी. जगावत, सुनील वर्मा ने प्रबुद्धजनो के साथ मिलकर स्टेडियम मे पौधारोपण किया। 

जिला स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता में गाडवे एवं चौधरी को मिला गोल्ड 

Image
देवास। 65 वी जिला स्तरीय शालेय कराते क्रीड़ा प्रतियोगिता तुकोजीराव पवार  स्टेडियम में 27 जुलाई को जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई जिसमें जे.आर अकेडमी के मानव गाडवे एवम निर्मल चौधरी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान (गोल्ड मैडल) हासिल किया दोनों ही खि़लाडी आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में देवास जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाडियो की उपलब्धि एवं कराते कोच विवेक वंजारे को संस्था के संचालक लखन जावरिया, निदेशक संजय जाजोदिया, प्राचार्य सीमा सक्सेना एवं खेल प्रशिक्षक कपिल व्यास ने बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिये शुभकामनाएँ प्रेषित की ।   

ग्राम भाड़ा पीपल्या की गलियो में फैला कीचड़ का साम्राज्य, स्कूली बच्चो का निकलना मुश्किल

देवास। शहर से 22 किमी की दूरी पर स्थित हाटपीपल्या विधानसभा के ग्राम भाड़ा पीपल्या की गलियो में बारिश के दिनो में कीचड़ का साम्राज्य फैला हुआ है। ग्रामीण अनिल सिसोदिया ने बताया कि गंाव की कई सड़के तो बनी हुई है, लेकिन गांव की मुख्य कालोनी साशी मोहल्ले में वर्षो से सड़क का निर्माण नही हुआ है। स्थानीय रहवासियो द्वारा कई बार सचिव और सरंपच को शिकायत कर अवगत कराया गया, लेकिन सिर्फ आश्वासन देकर टाल दिया गया। बारीश के दिनों में सड़क पूरी कीचड़मय हो चुकी है, स्कूली बच्चो और वाहनो का आना-जाना लगा रहता है, कीचड़ इतना फैला रहता है कि वाहन धस जाते है और बच्चो की यूनिफार्म कीचड़ में हो जाती है। शनिवार को भी ग्रामीणो ने गली की साफ-सफाई करवाने के लिए सरपंच से मांग की थी, लेकिन कुछ समय जेसीबी से सफाई कर कीचड़ एक जगह पर एकत्रित कर दिया, जिससे बारीश होने से कीचड़ पुनरू फैल रहा है। कालोनी के रहवासी पं. संतोष शर्मा, मंगलसिंह चौहान, नगेन्द्र सिसोदिया, गुलाब सिसोदिया, मंगलसिंह सिसोदिया सहित अन्य ग्रामीणो ने विधायक मनोज चौधरी व गांव के सरपंच, सचिव से शीघ्र ही सड़क निर्माण की मांग की है।

दूध प्लाट में नहीं मिली साफ सफाई, कर्मचारियों का भी नहीं करा रहे थे मेडिकल चेकअप

Image
फैक्टी में बन रहे डेयरी प्रोडक्टों की जांच करने पहुंची प्रशासन की टीम . देवास इन दिनों दूध डेयरी व प्लांटों पर प्रदेश शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन की टीम निरीक्षण कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को इंडस्ट्री क्षेत्र में स्थिति अंबिका पैकिंग में जांच के लिए एसडीएम, तहसीलदार व खादय विभाग के अधिकारी पहुंचे। इस फैक्ट्री में निरीक्षण के दौरान साफ सफाई भी ठीक नहीं मिलने पर एसडीएम जीवनसिंह रजक नाराज हो गए, उन्होंने कहा ये क्या लगा रखा है, नालियों की तरफ इशारा कर उन्होंने फैक्ट्री संचालक को जमकर फटकार लगाई। फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों की जानकारी लेकर एसडीएम ने इनके मेडिकल चेकअप के बारे में पूछा तो फैक्ट्री संचालक कोई जवाब नहीं दे पाए। साफ सफाई व अन्य कमियों को सुधारने के लिए एसडीएम ने सात दिन का समय दिया है। एसडीएम बोले कि सात दिन बाद फिर से निरीक्षण के लिए आऊंगा अगर ऐसी ही स्थिति मिली तो फिर आपका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। इन दिनों प्रशासन की टीम के निरीक्षण के चलते दूध व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है। ये पहली बार है कि जब दीपावली का सीजन छोड़कर बड़े स्तर पर चेकिंग की का...

एक माह के लिए इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर भारी वाहन प्रतिबंधित, कावड़ यात्रा के आगे-पीछे तैनात रहेंगे पुलिस अधिकारी

Image
खंडवा/खरगोन। सावन माह में कावड़ यात्राएं निकलना शुरू हो गई हैं। इंदौर-इच्छापुर मार्ग से होते हुए एक महीने तक देशभर से आए हजारों कावड़ यात्री ओंकारेश्वर पहुंचते हैं। पहली बार ट्रैफिक प्लान के साथ ही पुलिस ने कावड़ यात्रियों की सुरक्षा का प्लान भी बनाया ___ एसपी डॉ. शिवदयालसिंह ने बताया शहर की सीमा में प्रवेश होते ही जिले की पुलिस कावड़ यात्रियों को सुरक्षा में लेकर ओंकारेश्वर तक जाएगी। बड़ी कावड़ में आगे व पीछे पुलिस अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे। पुलिस के मुताबिक सावन माह के दौरान तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में 2 दर्जन बड़ी कावड़ के साथ ही 150 छोटी कावड़ यात्राएं मां नर्मदा का जल भगवान ओंकारजी पर चढ़ाते हैं। इसलिए हाईवे पर सुबह 6 से रात 9 बजे तक भारी वाहनों पर प्रतिबंधित किया है। कावड़ यात्राओं को ध्यान में रखते हुए इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार खंडवा से इंदौर जाने वाले भारी वाहन खंडवा जिले के देशगांव से खरगोन, धामनोद होते हुए ए.बी. रोड तक पहचेंगे। इसके अलावा इंदौर से चलने वाले भारी वाहन खरगोन...

खंडवा में ग्रामीणों ने जिंदा व्यक्ति की अर्थी निकालकर किया टोटका

बारिश नहीं होने से बिगड़े हालात, किसानों ने कहाफसलें हो जाएंगी बर्बाद खंडवा। मानसून सीजन में लंबे समय से बारिश नहीं होने से किसानों को फसलें बर्बाद होने चिंता सता रही है। उमस और गर्मी से भी लोग परेशान हैं। ऐसे में अब बारिश के लिए लोगों ने टोटकों का दौर शुरू हो गया। खंडवा के नजदीक जसवाड़ी गांव में इंद्रदेव से बारिश के लिए गुहार लगाते ग्रामीणों ने जिन्दा आदमी की अर्थी निकालकर टोटका किया। लोगों द्वारा मंदिर में नारियल फोड़ कर, पूजा -पाठ एवं दरगाह पर चादर चढ़ाकर भी बारिश के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं। लंबे समय से बारिश नहीं होने से हालात बिगड़ने लगे हैं। लोगों ने बंद करके रख दिए कूलर, एसी फिर से चालू कर लिए है। पंधाना के हाफिज इमाम मोहम्मद उस्मान मौलाना एवं कारी जनाब मोहम्मद अलमगीर साहब द्वारा नमाजियों के साथ 3 दिन से बारिश के लिए विशेष नमाज अदा कर दुआएं की जा रही है। बैंगावड़ा में अच्छी बारिश के लिए इंद्रदेव को मनाने सोमवार को गांव के माता चौक पर महिलाओं ने देसी घी से बने हलवे का भोग लगाया। इसके बाद भजन- कीर्तन कर प्रसादी वितरित की। अमलपुरा में ग्राम सिवना में बालिकाओं व महिलाओं ने शीतला...

कुत्तों के झुंड से घबराकर भागते हुए कुएं में गिरा चिंकारा, मुंडेर से टकराकर गर्दन टूटने से मौत

Image
  सेंगाव (खरगोन)। खरगोन वनमंडल के सेगांव परिक्षेत्र में पानी की तलाश में जंगल से भटककर आए चिंकारा हिरण को कुत्तों के झुंड ने दौड़ा लिया। घबराकर भागे चिंकारा की कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह 8.30 बजे की हैसेगांव क्षेत्र के कमोदवाड़ा में वनक्षेत्र से लगभग डेढ़ साल का चिंकारा पानी की तलाश में भटककर आ गया था। गांव क्षेत्र में कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला किया। जान बचाने की कोशिश में वह गांव के पास स्थित कुएं की मुंडेर से टकराकर नीचे गिर गया। गर्दन टूट जाने से वह तैर नहीं पाया और उसकी मौत हो गई। वनरक्षक राजेंद्र कुशवाह ने बताया कि सूचना मौके पर पहुंचे एसडीओ वन अशोक सोलंकी, डिप्टी रेंजर मदनलाल सोनी, वनरक्षक राजेंद्र कुशवाह, लक्ष्मण कनोजे व पूजा वास्कले मौके पर पहुंचे। पीएम कराकर चिंकारा को दफना दिया गया। चरवाहे मयाराम ने बताया कि वह गांव से लगे सुंदरलाल के खेत में बकरियां चरा रहा था। उसने तेजी से भागते चिंकारा को देखा। उसके मुताबिक चिंकारा के पीछे कुछ कुत्तों का झुंड पड़ा था। वह दौड़ते हुए सुंदरलाल के खेत स्थित कच्ची मुंडेर के कुएं टकराया। लड़खड़ाकर वह कुएं में गिर गया।...

कलेक्टर की अध्यक्षता में मक्का फसल का"फाल आर्मी वर्म" स्पोडोप्टेरा फ्युजपरडा के निदान की बैठक सम्पन्न

देवास। जिले में वर्तमान में वर्षा की लम्बी खेंच के चलते खरीफ फसलों में प्रकोप देखने में आ रहा है। कीट नियंत्रण हेतु कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने मक्का फसल को कीट से बचाव के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिएबैठक में उपसंचालक कृषि नीलम सिंह चौहान, कृषि वैज्ञानिक, सहित सहायक संचालक कृशि दिलीपकुमार जाट, अनुविभागीय कृशि अधिकारी लोकेश गंगराड़े एवं आरके वर्मा जिले के समस्त विकासखण्ड के वरिश्ठ कृषि विकास अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उप संचालक कृषि नीलमसिंह चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय डायग्नोस्टिक टीम द्वारा जिले में सतत निरीक्षण कर कृषकों को उक्त कीट के नियंत्रण हेतु सामयिक सलाह दी जा रही है। साथ ही प्रचार-प्रसार व एसएमएस के माध्यम से एवं विभाग के मैदानी अमले द्वारा क्षेत्र के कृशकों को उक्त कीट से निपटने के लिए समझाईष दी जा रही है। कीट वैज्ञानिक डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि जिले के विकासखण्ड बागली एवं कन्नौद में मक्का की फसल में फाल आर्मी वर्म का आर्थिक क्षति स्तर से कम मात्रा में प्रकोप ...

निर्मम समाज में स्वच्छता सेनानियों की गुमनाम शहादत

- डॉ राजू पाण्डेय गुजरात में वडोदरा से 30 किलोमीटर दूर डभोई तहसील के फरती कुई गांव में एक होटल के सीवर की सफाई के दौरान मैन होल में उतरे 7 लोगों की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। मैन होल से सर्वप्रथम अंदर जाने वाले महेश पाटनवाडिया के बाहर न निकलने पर उनकी कुशलता जानने के लिए एक के बाद एक सात सहकर्मी मैन होल से अंदर प्रविष्ट हुए और 15 मिनट में सभी की मृत्यु हो गई। इनमें 4 सफाई कर्मचारी और 3 होटल कर्मी थे। यह भयंकर और हृदयविदारक घटना इस तरह की लगातार घट रही दुर्घटनाओं से जरा भी भिन्न नहीं थी। सफाई कर्मियों को बिना किसी सुरक्षा उपाय के यह कार्य करने के लिए विवश होना पड़ता था। स्थानीय प्रशासन को अनेक बार संभावित अनहोनी की आशंका से अवगत कराया गया था किंतु कोई कदम नहीं उठाया गयाअब दोषियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की घोषणा जैसे रस्मी कदम उठाए जा रहे हैं। होटल मालिक पर जो धाराएं लगाई गई हैं वह उसके अपराध की तुलना में बहुत हल्की हैं। यदि मीडिया मामले को निरन्तर उठाता रहा तो शायद इनमें कुछ इजाफा भी हो जाएगा। किन्तु जैसा अब तक होता रहा है सीवर सफाई करने वाले कर्मचारियों को निर्ममतापूर्वक...

दवा और भोजन के अभाव में मस्ते बच्चों के देश में ऐश्वर्य का फूहड़ प्रदर्शन ।

हमारा देश वास्तव में महान कहलाने का सही हक़दार है , क्योंकि इसी देश में हाल ही पिछले दिनों और अभी भी बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के जिलों में फैली चमकी बुखार से मात्र 15 दिनों में गरीब लोगों के 170 नन्हें बच्चों की कपोषण ,दरिद्रता और दवा के अभाव में दर्दनाक मौत हो गई है । समाचार पत्रों की एक रिपोर्ट के अनुसार इन अभागे बच्चों के 287 गरीब परिवारों के लगभग दो-तिहाई माँ-बाप मिट्टी के घरों में अपना गजारा करते हैं वे लोग केवल औसतन प्रतिदिन 148 रूपये रोज मजदरी में मिले रूपयों से अपने परिवार का पेट पालते हैं, उन्हें साफ पानी तक पीने को मयस्सर नहीं 6 ज्ञातव्य है मुजफ्फरपुर में मरे 170 बच्चे सिर्फ गरीबों के दाने-दाने को मुहताज कपोषित बच्चे मरे हैं, यह बात पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने अपनी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखी है 8 इसके विपरीत इसी देश में आज के लगभग सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों के अनुसार 20 और 22 जून को दक्षिण अफ्रीका के उद्योगपति ने उत्तराखंड के चमोली जिले के औली नामक स्थान पर अपने बेटों की शादी में दो सौ करोड़ रूपये खर्च करके भारत के भूख से बिलब...

मौसम की उलटबांसी

यह कैसी विडंबना है कि एक तरफ देश के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं, दूसरी तरफ कुछ हिस्से सूखे का संकट झेल रहे हैं। यह मौसम में भारी असंतुलन का संकेत है और आगे यह और बढ़ने वाला है। इसे एक चेतावनी की तरह लेते हुए हमें अपने रहनसहन में भारी बदलाव करना होगा। इन दिनों पूर्वोत्तर राज्यों, खासकर असम में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के अनुसार इस बार असम के 33 में से 30 जिले बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। हालांकि सरकार की तत्परता की वजह से इस बार अब तक 30 लोगों की ही मौत हुई है, जबकि 2018 में 45 लोग मारे गए थे और 2017 में 85 जानें गई थीं। बाढ़ का तात्कालिक कारण भारी वर्षा है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि नॉर्थ-ईस्ट में मॉनसूनी बरसात में लगातार कमी आती जा रही है। पूर्वोत्तर राज्यों, खासकर असम में सन 1870 से ही औसत मॉनसूनी बारिश में लगातार कमी देखी जा रही है जबकि अचानक भारी बरसात से आने वाली बाढ़ का ट्रेंड बढ़ गया है। भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। औसत वर्षा में कमी आने की गति 1981 में तेज हुई। असम में औसत वार्षिक वर्षा 1,524.6 मिलीमीटर होती...

नागुखेड़ी के रहवासियों ने शिवसेना के साथ मिलकर कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

• भारत सागर, देवास विगत कई वर्षों से निवास कर रहे ग्राम नागुखेड़ी के रहवासियो को शासन की योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा है। इस ओर शासन के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी कारण वहां के रहवासियों को कहीं परेशानियां खड़ी हो गई है। रहवासियो ने नागुखेड़ी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले जय दुर्गानगर के रहवासियो ने मल्हार स्मृति मंदिर में एकत्रित होकर शिवसेना के जिला प्रमुख रोहित शर्मा के निर्देश पर जिला महासचिव सुनील वर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम ज्वाइंट कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन करते हुए श्री वर्मा ने बताया की ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले जय दुर्गानगर के रहवासियों को शासन द्वारा मिलने वाली कई प्रकार की योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि उनके पास जिस जगह पर निवास कर रहे हैं। उस जगह का पट्टा दाखला नहीं है, जबकि ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत की ओर से ठहराव, प्रस्ताव पास कर उक्त भूमि को ग्राम आबादी में कर करने के लिए पास कर दिया है व प्रस्ताव की कॉपी व नक्शा खसरा की कॉपी, तहसीलदार महोदय एसडीएम साहब के पास भेज दी। लेकिन अभी तक अधिकारियों ने गंभीरता दि...

निगम आयुक्त की कार्यशैली से सफाई कर्मचारी नाराज

Image
देवास। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस द्वारा सफाई कर्मचारियों की मांगों के लिये निरंतर निगम आयुक्त को मांग पत्र दिया जा रहा है लेकिन निगम आयुक्त द्वारा अडियल रवैया अपनाने के कारण ना ही कर्मचारियों की मांगों का निराकरण हो रहा है न ही युनियन को लिखित में जवाब दिया जा रहा है। इनकी इस तानाशाही पूर्ण रवैये को देखते हुए युनियन के शहर अध्यक्ष रूपेश कल्याणे ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर निगम आयुक्त को चरणबद्ध आंदोलन का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि पाँच दिवस के अंदर कर्मचारियों की मांगों का निराकरण किया जाए अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन करते हुए सफाई कार्य बंद कर दिया जाएगा। जिन कर्मचारियों ने 100 प्रतिशत ईपीएफ की राशि निकाल ली थी उन कर्मचारियों को विगत 7 माह से वेतन नहीं दिया गया। अल्प आयु वाले कर्मचारियों को विनियमिति का लाभ नहीं दिया गया। समस्त सफाई कर्मचारियों उच्च स्तरीय मेडिकल जांच नहीं कराई गई आदि अन्य मांगों का निराकरण नहीं होने के कारण कर्मचारी संगठन एवं कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इस अवसर राजू सांगते, अशोक कल्याणे, अनिल खरे, पारस कलोसिया, राजेश गौसर, कमल नरवले, विक्की सांगते, विजय सा...

केंद्रीय नोडल अधिकारी द्वारा जल शक्ति अभियान की समीक्षा

Image
जल शक्ति अभियान का प्रथम चरण 01 जुलाई से 15 सितंबर  तक देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय की उपस्थिति में जल शक्ति अभियान अंतर्गत देवास जिले हेतु नियुक्त केंद्रीय नोडल अधिकारी डॉ. ओपी चौधरी एवं ब्लॉक नोडल अधिकारी डायरेक्टर श्री राणा द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में जल शक्ति अभियान के संबंध में बैठक ली गई। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर डॉ. पाण्डेय व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शीतला पटले ने केंद्रीय नोडल अधिकारी डॉ. ओ.पी. चौधरी को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। बैठक में कृषि विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण विकास विभाग, जिला शहरी विकास अभिकरण, जनपद पंचायत देवास व सोनकच्छ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नोडल सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में केंद्रीय नोडल अधिकारी डॉ. ओ.पी. चौधरी एवं ब्लॉक नोडल अधिकारी डायरेक्टर श्री राणा द्वारा जल संरक्षण एवं जल संवर्धन संबंधी कार्यों का फीडबैक लिया गया। बैठक में बताया गया कि अति दोहित श्रेणी में देवास जिले के दो ब्लॉक सोनकच्छ एवं देवास आते हैं। इन दोनों विकासखंडों में प्रथम चरण में 01 जुला...

केंद्रीय नोडल अधिकारी डॉ. ओपी चौधरी ने बरोठा एवं जामगोद में जल संवर्धन के कार्यों का अवलोकन

Image
कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शीतला पटले भी उनके साथ थीं देवास। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के जल शक्ति अभियान अंतर्गत देवास जिले के लिए नियुक्त केंद्रीय नोडल अधिकारी डॉ. ओपी चौधरी एवं ब्लॉक नोडल अधिकारी डायरेक्टर श्री राणा द्वारा मंगलवार को देवास विकासखंड के ग्राम बरोठा एवं जामगोद में जल संवर्धन कार्यों का अवलोकन किया गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले एवं अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे। भ्रमण के दौरान केंद्रीय अधिकारियों ने बरोठा में कन्या हाईस्कूल परिसर में सोख्ता गढ्ढे एवं ग्राम जामगोद में ग्राम पंचायत परिसर में बनाये गये दो सोख्ता गढ़ों का अवलोकन कियाकेंद्रीय नोडल अधिकारी डॉ. ओपी चौधरी ने ग्राम जामगोद में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि दिनों दिन पानी की किल्लत हो रही है यह गंभीर चिन्ता का विषय है। हमें जल संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में गंभीरता से सोचना होगा। उन्होंने कहा कि घरों की छतों का पानी जमीन में उतारने के लिए रूफ वाटर हार्वेस्टिंग लगवायें। आसपास की खाली जमीन में सोख्ता गढ्ढे बनायें...

होमगॉर्ड कार्यालय में 200 फलदार/छायादार पौधों का रोपण

Image
देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिले में सघन पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की इसी कड़ी में आज होमगॉर्ड कार्यालय परिसर में जनरल परेड के पश्चात गायत्री परिवार के परिजनों ने गायत्री मंत्रोच्चार के साथ 200 औषधीय/फलदार/छायादार पौधों का रोपण किया गया। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि परिसर में आम, जामून, शहतूत, पीपल, नीम, अमरूद, कटहल, सुरजना, गुलमोहर, सीताफल, पपीता, अमलतास के पौधों का रोपण किया गया है। इस दौरान प्लाटून कमांडर-2, मुख्य लिपिक-01, एएसआई-01, हवलदार, अनुदेशक,-1, हवलादार स्टोरमेन, वाहन एवं 90 होमगॉर्ड उपस्थित थे।

प्रसन्नसागरजी को नमन कर. जन्म देने वाली मां ने कहा- मैं अब मां नहीं भक्त हूं

Image
देवास/सोनकच्छ । मानव सेवा स्थली पुष्पगिरि तीर्थ पर चल रहे मुनिश्री 108 प्रसन्नसागर जी महाराज के अंतर्मना स्वर्णिम जन्म जयंती महोत्सव में मंगलवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां प्रसन्नसागरजी को जन्म देने वाली मां शोभादेवी भी उनके दर्शन करने पहुंची। भास्कर से चर्चा में मां शोभादेवी ने कहा मां-बेटे का संबंध तब तक था, जब वे घर में खेलकूद रहे थे। जिस दिन उन्होंने घर छोड़ा और संन्यास लिया, उस दिन से बेटे का संबंध भी खत्म हो गया। उनका परोपकारी साधु का जीवन शुरू हो गया। मैं अब उनकी मां नहीं, भक्त हूं। मैं गदगद हूं, आनंदित हूं कि मेरी कोख से जन्म लेने के बाद आज वे कितनी ऊंचाइयों को छूकर समाज व देशसेवा कर रहे हैं। लोगों को अहिंसा व त्याग का संदेश दे रहे हैं। यह तो न जाने कितने जन्मों की पुण्याई होगी कि प्रसन्नसागरजी ने मेरी कोख से जन्म लिया है। जिसे जन्म मैंने दिया, लेकिन आचार्यश्री भगवन पुष्पदंत सागरजी ने उन्हें पहचान लिया व संत बनाकर खड़ा कर दिया इतना ही नहीं, उन्होंने तराशकर तपाचार्य की पदवी से विभूषित किया। आ ज मैंने अपने पुत्र को नमन नहीं किया, मैंने उनके अंदर के त्याग और तपस्या को नम...

कांग्रेस नेता की गाड़ी में निगम पहुंचीं संजना जैन, भाजपाइयों ने एबी रोड पर किया चक्काजाम

Image
भारत सागर, देवास सोमवार को नगर निगम में हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। ज्ञापन देने की तैयारी से शुरू हुआ मामला आखिर में एबी रोड पर चक्काजाम तक पहुंच गया। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य द्वार के सामने प्रदर्शन कर रहे भाजपा पार्षदों के सामने नगर निगम आयुक्त संजना जैन कांग्रेस नेताओं के साथ कांग्रेस नेता के ही चार पहिया वाहन से आईं, भाजपा पार्षदों से बात भी नहीं की और अपने कार्यालय चली गईं। इससे भड़के नेताओं ने निगम के कईकर्मचारियों को बाहर करते हुए मु?य द्वार पर तालाबंदी कर दी और बाहर धरना जारी रखाबाद में विधायक गायत्रीराजे पवार, उनके पुत्र विक्रम सिंह पवार भी धरने में शामिल हुए। मांग की गई कि निगमायुक्त आकर सभी पार्षदों से माफी मांगें, निगमायुक्त को भाजपा की महिला पार्षद व अन्य महिला नेता बुलाकर बाहर भी लाईं लेकिन आयुक्त कुछ देर की चर्चा के बाद अपने वाहन से जाने लगीं तो भाजपाइयों ने उनका वाहन रोक लिया। इसके बाद वो फिर कार्यालय पहुंची, इधर भाजपाइयों ने बेरिकेड्स गिराकर एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया ।इसके कारण दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। करीब 25 मिनट तक चक्काजाम रहाइस दौरान एडीएम एनके सूर...

तीन वोट से जीतकर उपाध्याय बने प्रेस क्लब अध्यक्ष

Image
देवास। एक माह से शहर प्रेस क्लब के चुनाव की सरगर्मी चल रही थी, जो मंगलवार को दोपहर में जिला जनसंपर्क कार्यालय में हुए चुनाव के बाद खत्म हो गई। प्रेस क्लब के 56 सदस्यों में से 55 ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए श्रीकांत उपाध्याय को 29 व पूर्व अध्यक्ष अनिलराजसिंह सिकरवार को 26 वोट दिए। उपाध्याय ने 3 वोट से जीत दर्ज कर ली। उपाध्यक्ष अतुल बागलीकर, सचिव के चेतन राठौर, कोषाध्यक्ष अमित व्यास व संयुक्त सचिव अशोक पटेल को निर्वाचित हुए हैं। चुनाव जितने के बाद सभी सदस्य ढोल-ढमाकों के साथ खेड़ापति मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।

ससुराल वालों ने किया बहु पर जानलेवा हमला

देवास। 12 जुलाई को सिविल लाईन थाना क्षेत्र में इटावा निवासी जागृति मिश्रा पर उसके ससुराल वालों ने जानलेवा हमला कर दिया था। जिससे कि जागृति के सिर में गंभीर चोंट आई थी। जागृति की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके पति नीरज मिश्रा, ससुर संतोष मिश्रा,सास उमा मिश्रा, ननद शोभा शुक्ला, नंदोई विकास शुक्ला, देवर लोकेश मिश्रा को दहेज प्रताडऩा तथा मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जागृति ने बताया कि मेरी शादी सन् 2018 को इंदौर में विष्णु बडे शुक्ला के सामुहिक सम्मेलन में नीरज मिश्रा इटावा देवास के साथ हुई थी। लेकिन शादी के एक माह बाद से मुझे दहेज के लिये प्रताडित किया जा रहा था तथा मेरे साथ मारपीट की जा रही थी। कई बार रिश्तेदारों के द्वारा मेरे ससुराल वालों को समझाईश भी दी गई थी। लेकिन 12 जुलाई को मेरे उपर मेरे ससुराल वालों ने मुझ पर हमला कर दिया जिससे कि मेरे सिर में गंभीर चोंट आई। मेरे द्वारा डायल 100 को फोन कर बुलाया गया था लेकिन मेरे ससुराल वालों ने उन्हें यह कहकर वापस कर दिया कि यह हमारे घर का मामला है। मैं जैसे तैसे वहां से अपनी जान बचाकर अपने माता पिता के पास पहुंची। 

बिजोनिया बने पी एस 5 के जिला अध्यक्ष

Image
देवास। म प्र अजाक्स के प्रांताध्यक्ष जे एन कांसोटिया(आय ए एस)के निर्देशानुसार पिछड़ा शोषित समाज स्वयं सेवक संघ (म प्र) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रावण वर्मा द्वारा रतनलाल मालवीय की अनुशंसा पर एंव अजाक्स जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय एवं  संरक्षक कैलाश वीरपरा की सहमति से   जिलाध्यक्ष के पद पर प्रहलाद सिंह बिजोनिया को मनोनीत किया गया एंव नियुक्ति पत्र सौंपा गया। पी एस 5 के उद्देश्यों को सफल करने का संकल्प लिया गया। इनकी नियुक्ति पर महेंद्र सिंह परमार,जगदीश मालवीय,सज्जन सिंह मालवीय,बाबूलाल जेतपुरा,मदनलाल सोलंकी पहलवान, जी पी डोंगरे,शिवचरण अंगोरिया, हेमराज गोखले, देवकरण सोलंकी,संतोष बारोलिया,सीमा चौहान,संगीता सोलंकी,हेमकांता मालवीय, रश्मि पांडेकर,नारायण सिंह मालवीय,राधेश्याम मालवीय,पुरण सिंह सोलंकी, लीलाधर रलोती, मुकेश सोलंकी, विजय पंवार, केदार सांवले, रामनारायण गोयल, रेवाराम हरियाले, विक्रमसिंह परमार, पीरूलाल मालवीय, सालिगराम भारती, गंगाराम परमार,प्रकाश नागदिया,दिलीप बारिया,कमल परमार,पीरूलाल मालवीय, आदि ने हर्ष व्यक्त किया।   

शास. माध्य. विद्यालय मे बच्चो को शिक्षण सामग्री व बिस्किट के पैकेट वितरीत किए

Image
देवास। नगर के रविदास नगर में स्थित माध्यमिक विद्यालय में बच्चे स्वच्छ पानी और पाठन सामग्री से वंचित थे। यह सूचना जब एलआईसी अभिकर्ता जितेंद्र जायसवाल को मिली तो उन्होंने अपने मित्रों से चर्चा की तो सबने यह निर्णय लिया कि विद्यालय जाकर बच्चों से मिलकर उन्हें सामग्री वितरण करते हैं। सभी मित्रो ने मिलकर शनिवार, 20 जुलाई को विद्यालय पहुचे ओर सभी बच्चों को पानी की बोतलें, रबर, पेंसिल, शॉपनर और बिस्किट के पैकेट आदि का वितरण किया। इस अवसर पर स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के ब्रांच मैनेजर जय सुराना, व्यवसायी तरुण जायसवाल, व्यवसायी पंकज धनेचा, समाजसेवी सुरेश जायसवाल, बापू जोगलेकर, व्यवसायी प्रतीक भूतड़ा आदि उपस्थित थे। सभी का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप बघेल और शिक्षक राजेश चावड़ा ने किया।

प्लास्टिक के दुष्परिणामो की जानकारी हेतु व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता

Image
देवास। वर्तमान समयमें पर्यावरण असंतुलन होने का एक प्रमुख कारण है। प्लास्टिक का अधिकाधिक उपयोग। इसके कारण मिट्टी की उर्वरक शक्ति कम हो रही है, जल प्रदूषण, निकासी में समस्या, पशुधन को हानि, वायु प्रदूषण आदि समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए प्लास्टिक के दुष्परिणामों को समुदाय को बताने के लिए निरंतर जन जागरण अभियान चलाने की आवश्यकता है। उक्त विचार जन शिक्षण संस्था के प्रधाध्यापक मोहन पटेल ने सम्पूर्ण स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम में सीताराम मालवीय द्वारा भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्वच्छता दौड़ का भी आयोजन किया गया, जिसमे ंस्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्वच्छता संबंधि मुद्दों के विषय पर विशेषज्ञों द्वारा विचार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कैलाशचंद्र पटेल, सुरेशचंद्र पटेल, कांतिलाल पटेल, बबीता ठाकुर, रमाकांत शर्मा, विष्णु कुमार पटेल, बबीता जोशी, राजेश बराना, अरूण मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे। संचालन मुकेश रेकवार ने किया।  

संबल योजना मे लाभ ले रहे अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाये जायेगे

वार्ड वार सर्वे कर सत्यापन किया जायेगा -आयुक्त संजना जैन देवास। शासन के निर्देषानुसार श्रमिक वर्ग के हितो की संबल योजना में पूर्व में पंजीकृत किये गये हितग्राहियों में अपात्र व्यक्ति लाभ नही ले पाये इस हेतु देवास शहर में नगर निगम द्वारा वार्डवार  सर्वे कर पंजीकृत हितग्राहीयों सूक्ष्म रूप से सत्यापन किया जाना प्रारंभ किया जा रहा है। आयुक्त संजना जैन ने वार्ड वार सर्वे के दलों का गठन कर सत्यापन करने के निर्देषानुसार निगम की एनयूएलएम शाखा के द्वारा कार्य सौपा गया है। एनयूएलएम शाखा की जानकारी अनुसार पूर्व में 53340 लोगो को पंजीकृत किया गया था । जिनका सर्वे कर इनके पात्र होने का सत्यापन किया जावेगा । निगम द्वारा समस्त 45 वार्डो में प्रभारी एवं उनके दल द्वारा योजना के मापदंड में निर्धारित नियमो के अन्तर्गत आधार नंबर, समग्र आईडी, एवं उनके नामिनी की आवष्यक जानकारी मौके पर जांची जायेगी  तथा जो व्यक्ति पूर्व में त्रुटि या गलत तरीके से पंजीकृत हुऐ है । उनको योजना में से हटाने की कार्यवाही की जावेगी । वर्तमान में गठित दलो द्वारा 6000 पंजीकृत हितग्राहीयों का सत्यापन किया जा चुका है। शेष क...

संस्था संसार में साहित्य प्रभाकर सम्मान समारोह एवं काव्योत्सव संपन्न

Image
देवास। हिन्दी साहित्य जगत देवास में कविता की रसधार प्रवाहित हुई। अवसर था देवास के मूर्धन्य साहित्यकार प्रभाकर शर्मा बंधु के जन्म दिवस पर काव्योत्सव आयोजन का। संस्था द्वारा ख्यातनाम कवि ओंकारेश्वर गेहलोत को साहित्य प्रभाकर सम्मान व 5500 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही राष्ट्रीय कवि देवकृष्ण व्यास को भी 5500 का नकद पुरस्कार दिया गया।  संसार संस्कृति साहित्य रचनालय देवास द्वारा त्रिभुवंस कॉलेज सभागार में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौैर जयसिंह ठाकुर थे तथा समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद प्राचार्या डॉ. मनोरमा जैन ने की। विशेष अतिथि राष्ट्रीय पत्रकार आभा निगम एवं पूर्व प्राचार्य एन.के.दुबे थे। काव्योत्सव में उपस्थित कवियों में अतिथि कवियत्री निशा उज्जैनी ने माँ शारदे करूं मैं वंदना तेरी से कवि सम्मेलन की शुरूआत की। अमित चितवन ग्वालियर ने कहा अपने माँ बाप की बस दुआ चाहिये हादसे भी जिंदगी के टल जाएंगे,  सम्मानित ओंकारेश्वर गेहलोत ने कहा आलोक हो दिनकर तुम ही कविता का हो नूर प्रभाकर से शर्माजी पर कविता पढ़ी, राष्ट्रीय कवि देवकृष्ण व्यास ने सारगर्भित झुके नहीं लक्ष्मी के आग...

अंतर विद्यालयीन ब्लाक स्तरीय स्वीमिंग प्रतियोगिता संपन्न

Image
देवास। अंतर विद्यालयीन ब्लाक स्तरीय स्वीमिंग प्रतियोगिता देहली वल्र्ड पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। जिसमें देवास ब्लाक के 7 स्कूलों ने भगा लिया। अंडर 14 बालिका में 50 मीटर में एबेनेजर की अदिति चौहान ने प्रथम स्थान, अंडर 14 बालक में 50 मीटर में देहली वल्र्ड पब्लिक स्कूल के क्रिश जायसवाल ने प्रथम स्थान, 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक में सरदाना स्कूल के रूद्राक्ष पाटनकर ने प्रथम स्थान, 50 मीटर बेक स्ट्रोक में सिया के आनंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बेस्ट स्टोक में धु्रव ठाकुर सीआईए ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 मेंं 50 मीटर फ्री स्टाईल में जय पटेल सीआयए प्रथम , 50 मीटर ब्रेक स्ट्रोक में प्रशांत पटेल, सीआए प्रथम, 50 मीटर बेक स्ट्रोक में प्रशांत प्रथम, 50 मीटर बटरफ्लाय में जय पटेल प्रथम 100 मीटर फ्री स्टाई में प्रशांत प्रथम, 19 वर्ष बालक 50 मीटर फ्री स्टाईल में वैभव जाधव एबेनेजर प्रथम, 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक में वैैभव जाधव प्रथम । प्रतियोगिता के निर्णायक जिला तैराक संघ सचिव जगावत सर, स्कूल प्राचार्य पूजा सेंगर, , डायरेकटर सरोज मैडम, तैराकी शिक्षक अजय दीक्षित, राजीव चौहान , सचिन शर्...

सुबह हुआ गुरूचरित्र के सामुहिक पाठ, रात्रि में श्री सच्चिदानंद भजन मण्डल ने दी भजनो की प्रस्तुति

Image
देवास। अच्छी व पर्याप्त वर्षा की कामना और देश की सुख-समृद्धि को लेकर श्री दत्त उपासक मण्डल द्वारा नौ दिवसीय सामुहिक श्री गुरूचरित्र सप्ताह परायण का आयोजन चल रहा है। मण्डल के पं. अनिल बेलापुरकर ने बताया कि 27 जुलाई तक भोपाल रोड़ स्थित स्वास्तिक गार्डन में चलने वाले इस परायण कार्यक्रम में 21 जुलाई को प्रातः गुरूचरित्र के सामुहिक पाठ समाजजनो द्वारा किए गए। रात्रि में श्री सच्चिदानंद भजन मण्डल द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी गई। भजनो को देर रात तक धार्मिक श्रद्धालु व समाजजन मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे। आज मंगलवार को प्रतिदिन अनुसार प्रातः सामुहिक गुरूचरित्र का पाठ होगा एवं रात्रि मेें कीर्तनकार ऐवज भांडारे इंदौर द्वारा कीर्तन होगा। श्री दत्त उपासक मण्डल ने समस्त भक्तो से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

दो दिवसीय राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ

Image
देवास। खेल जगत की निरंतर प्रगति को ध्यान में रखते हुए मार्शल आर्ट के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी एवं फिजिकल एंड हेल्थ आर्गनाइजेशन आफ इंडिया एवं श्रम कल्याण केन्द्र निधि समिति के सहयोग से देवास बैक नोट प्रेस श्रम कल्याण केन्द्र देवास में टेंग शू डो राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। प्रतियोगिता के आयोजक सेन्सई विजेन्द्र खरसोदिया एवं रजनीश साहू ने बताया कि बीएनपी महाप्रबंधक राजेश बंसल के मुख्य आतिथ्य एवं एल एन मारू प्रदेश मंत्री बीएमएस, मनोज जोशी किर्लोस्कर ब्रदर्स वेलफेयर आफिसर, राजेश पहलवान नई दिल्ली, देवेन्द्र दत्त गौैर टैंग शू डो फेडरेशन आफ इंडिया नई दिल्ली, सीमा शर्मा हिमाचल प्रदेश, संजय भावसार राज्य हिन्दी भाषा अकादमी के विशेष आतिथ्य में माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर दो दिवसीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को प्रमुखता से दर्शाने वाले नृत्य शिव तांडव का प्रदर्शन भावना शर्मा एवं महिष्ज्ञासुर मर्दनी नृत्य प्रस्तुत किया। मोहित लोधा एवं निध...

स्वच्छता अभियान में विद्यार्थियो का महत्वपूर्ण योगदान- शुक्ला

Image
देवास। स्वच्छता अभियान निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। इसे केवल विशेष अवसरो पर ही नही किया जाना चाहिए। इस कार्य में विद्यार्थियो का महत्वपूर्ण योगदान है। उक्त विचार चिमनाबाई विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक शुक्ला ने जन शिक्षण संस्थान देवास द्वारा आयोजित कौशल से संपूर्ण स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता प्रतियोगिता , पेपर बेग निर्माण कार्यक्रम में व्यक्त किए। स्वच्छता प्रतियोगिता में विद्यार्थियो से विषय विशेषज्ञ द्वारा स्वच्छता जागरूकता के संबंध में प्रश्नोत्तरी आयोजित की, जिसमें उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक भावना मिश्रा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पेपर निर्मण की सरल तरीको को बताया व उपस्थित विद्यार्थियो से आकर्षक पेपर बेग का निर्माण करवाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियो द्वारा प्लास्टिक बेग का उपयोग नही करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डॉ. मुकेश प्रसन्न ने कौशल से सम्पूर्ण स्वच्छता पखवाड़ा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर पुष्पलता चौधरी, उर्मिला जीनवाल, अंजना तिवारी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन पूर्णिमा बाऊस्कर ने किया एवं आभार मु...

हिन्दु-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए वाकडे परिवार ने किया हज यात्रियों सम्मान, दिया स्नेह भोज

Image
देवास। हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देते हुए हिन्दू समाजजनो ने हज पर जाने वाले मुस्लिमजनो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। राजेश (गोनु) वाकडे परिवार ने हाजी फखरू भाई ठेकेदार के बेटे-बहु नौशाद ठेकेदार के हज से आने एवं इरशाद ठेकेदार के हज पर जाने की खुशी में स्नेहभोज का आयोजन रखा तथा  हज पर जाने वाले हज यात्रियों का भव्य स्वागत कर हिंदु मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की। कार्यक्रम में जुबेर अहमद मदनी, पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, अभय जैन, विधायक मनोज चौधरी, तंवरसिंह चौहान, अंसार एहमद, अशोक जोशी, संजय जैन, अरूण जैन, भरत चौधरी, अरविंद महाजन, प्रहलाद अग्रवाल,रामप्रसाद सेठी, सोहन चौहान, भगवतसिंह चौहान, आराम चौहान, संतोष चौधरी, तेजु पहलवान, जितेन्द्र ठाकुर, देवेन्द्र ठाकुर, पवन अग्रवाल, अमित खनूजा, अनिल झंवर, प्रकाश यादव मामू, किशन पमनानी, संजय कसेरा, हाजी रजाक सेठी, मुबारिक सरपंच, हाजी शब्बीर एहमद, आजाद पठान, आत्माराम पहलवान, मनोज राय पार्षद, महेश गढवाल, आशीष गोयल, राजेश वाकडे, साजिद बबलू, शाहरूख मंसूरी, डॉ. अफजल आदि ने हज यात्रियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। अंत में हाजी फकरू भाई ...

अनुसूचित जाति के व्यक्ति से तहसीलदार द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने पर जिलाधीश को की शिकायत 

देवास। ग्राम नावदा के नगजीराम पिता रामाजी जाति बलाई ने जिलाधीश एवं संभागायुक्त को टोंकखुर्द तहसीलदार प्रियंका चौरसिया की शिकायत करते हुए बताया कि तहसीलदार द्वारा मुझे मानसिक रूप से प्रताडित किया जाता है। नगजीराम ने बताया कि मेरे पुत्र की सन् 6.2.2009 को मजदूरी करते समय दीवार गिर जाने के कारण मृत्यु हो गई थी। जिसका प्रकरण अभी तक चल रहा है। दिनांक 17 जुलाई को दोपहर को मुझे फोन आया कि तहसीलदार मैडम बुला रही है। मैं नावदा गांव में था, जब में तहसील कार्यालय पहुंचा तो शाम के 4 बज चुके थे तो मैडम ने मुझसे अभद्रता करते हुए कहा कि तुम्हारा बेटा मर गया है तो मैं क्या कर सकती हूं। तुम क्यों बार बार इस बारे में लिखते रहते हो इससे मैं परेशान होती हूँ तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता तुम अनुसूति जाति के हो और तुमको सरकार बहुत आगे बढ़ा चुकी है अब और क्या क्या लोगे। यह तहसीलदार 5-6 वर्ष पूर्व भी टोंकखुर्द में तहसीलदार के पद पर पदस्थ रह चुकी है और उस समय भी इनके द्वारा मेरा अपमान कर मुझे मानसिक प्रताडऩा दी गई थी।  नगजीराम ने मांग की है कि तहसीलदार प्रियंका चौरसिया को यहां से तुरंत हटाया जाए तथा किसी दूसर...

धैर्य एवं अनुशासन से खिलाडी श्रेष्ठ बनते है- श्री सोनी

Image
देवास। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन मै स्वस्थ रहने के लिए शरारिक व्यायाम करना बहुत जरुरी है। खिलाडी में अगर लगन धैर्य एवं अनुशासन हो तो वो बहुत ही श्रेष्ठ बनता है। उक्त विचार बी.एन.पी. थाना प्रभारी तारेश सोनी ने मुख्य अतिथि के रूप मै कही। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला से स्वागत देवास जिला बास्केटबाल संघ के अद्द्यक्ष मनीष पनवार, संजय पाटील, संतोषसिंघ गौड़, भारत सिंह राजपूत, शक्ति गौड़, आकाश अवस्थी, विजय सांगते आदि ने किया। देवास जिला बास्केटबाल संघ के सचिव संजय पाटील ने बताया की दिनांक 20 से 25 जुलाई तक आयोजित 46 वी राज्य स्तरीय सब जूनियर बास्केटबाल चौंपियनशिप में भाग लेने हेतु देवास जिला बास्केटबाल बालक एवं बालिका चयन किया गया। उक्त चयनित टीम 20 जुलाई 2019 को इंदौर के लिए रवाना होगी। टीम के कोच धर्मेंद्र ठाकुर एवं मैनजेर वीरेंद्र ठाकुर होंगे। कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र निगम ने किया एवं आभार देवास जिला बास्केटबाल के कोषाध्यक्ष शक्तिसिंह गौड़ ने माना।

वृक्षा रोपण कार्यक्रम  का आयोजन ।

Image
प्रकृति के सानिध्य का सुख समझें। अपने आसपास छोटे पौधें हो या बड़े वृक्ष लगाएं। धरती की हरियाली बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प हो तथा लगे हुए पेड़-पौधों का अस्तित्व बनाए रखने का प्रण ले सहयोग करे । देवास भोपाल फोर लेन परियोजना संचालक  आशीष थिटे  व महाप्रबंधक  किरण बाबू के निर्देश व पुलिस प्रशासन के मार्गदर्शन में आज सोनकच्छ बाईपास व पुष्प गिरी रोड किनारे पर वृक्षारोपड कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की सुरूवात सी.एस.आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय ,व टोल मैनेजर नरेश शाह, फिरोज खान, व रामेन्द्र पान्डेय के सहयोग से आम जन को  पर्यावरण का महत्व समझाते हुवे  सामाजिक जबाबदारीयो से अवगत कराया साथ ही बहुतायत मात्रा मे आम, जामुन व नीम के पौधेा द्वारा वृक्षारोपड किया गया । सी.एस.आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय , नरेश शाह व् फिरोज खान ने पौधारोपण करते हुवे जागरूकता लाने के मकसद से  पर्यावरण, स्वास्थ्य सुरक्षा और शिक्षा के प्रति लोगों को संवेदनशील व मानव जीवन के लिए अनुकूल पर्यावरण मुहैया करवाने के उद्देश्य से पर्यावरण रक्षा की सपथ दिलवाई । देवास भोपाल फोर लेन प्रबन्धन द्वारा व्यवसाय...

शहर की पांच सूत्रीय गंभीर समस्याओ के निराकरण हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Image
देवास। नगर संघर्ष समिति ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर से मुलाकात कर शहर में व्याप्त पांच सूत्रीय समस्याओ के निराकरण को लेकर अध्यक्ष महेन्द्रसिंह पंजाबी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। श्री पंजाबी ने ज्ञापन में बताया कि अधिकांश दूध डेरियों पर दूध, घी, मक्खन, पनीर आदि में भारी मिलावट की जा रही है, जिस पर खाद्य विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है, जिस कारण लोग बीमारी का शिकार हो रहे है। शहर की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगो को बारीश मेे नही हटाया जाए और बारीश के बाद अन्यत्र जगह घर देकर ही बस्ती खाली करवाई जाए। यातायात के अधितकतर सिगनल बंद है, जिस कारण दुर्घटना होने का भय बना रहता है। दवाई की दुकानों पर डॉक्टर की पर्ची के बाद भी दस गोली से कम लेने पर दवा नही दी जाती है। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर लंच के समय बाद अक्सर अपनी ड्यूटी पर नही मिलते है, जिस कारण मरीज परेशान होकर निजी अस्पतालो में जाने को मजबूर है। नगर संघर्ष समिति जनहित में कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र ही उपरोक्त समस्याओ पर ध्यान आकर्षित कर निराकरण करे। ज्ञापन देते समय कबीर आश्रम के महंत धर्मदास जी साहेब, किसान संघर्ष स...

लिंक नहीं खुलने से नाराज छात्राओं ने दिया धरना, एडमिशन नहीं होने से आंदोलन होगा तेज

Image
चिमना बाई स्कूल से बंद कराएंगे सी एम एल टी कोर्स देवास । जीडीसी कॉलेज में  एम एल टी से बारहवीं उत्तीर्ण छात्राओं को प्रवेश ना मिलने से नाराज छात्राओं ने आज जीडीसी कॉलेज के गेट पर उच्च शिक्षा विभाग के खिलाफ धरना दिया। छात्राओं ने बताया कि पोर्टल में पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर पाने की गलती उच्च शिक्षा विभाग की है, जबकि इसका खामियाजा छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। यदि सरकार की व्यवस्था अपनी गलती के कारण छात्राओं को प्रवेश नहीं दे पाई है तो ऐसे में गलती को सुधारते हुए इन समस्त छात्राओं को प्रवेश दिलाने के लिए सरकार को प्रयास करना चाहिए। लेकिन इसका उल्टा ही दिखाई दे रहा है उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को लगातार फोन लगाने पर भी बात नहीं कर रहे, छात्राओं को भोपाल बुलाकर भी इंतजार कराते रहे और अब उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी चलती ट्रेन में नहीं चढ़ा सकते की तर्ज पर पोर्टल को अपडेट करने से इनकार कर रहे हैं । ऐसे में छात्राएं परेशान हैं उच्च शिक्षा विभाग को कुछ घंटे के लिए ही पोर्टल रोककर एमएलटी की छात्राओं को प्रवेश दिलाने की व्यवस्था करना चाहिए। यदि सरकार का पोर्टल सही नहीं है तो उसे रोक...

अभिभाषको ने प्रतिवाद दिवस मनाकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Image
देवास। मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के आव्हान पर अभिभाषक संघ देवास के अभिभाषकों ने प्रतिवाद दिवस मनाकर न्यायालयीन कार्य से विरत रहे तथा महामहीम राज्यपाल के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर श्री धुर्वे को अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनोज हेतावल एवं सचिव प्रवीण शर्मा, उपाध्यक्ष चंद्रपालसिंह राजपूत (चंदू दरबार), सहसचिव चंद्रपालसिंह राठौड़ ने सौंपा। कोषाध्यक्ष लोकेश जोशी ने ज्ञापन का वाचन करते हुए मांगे बताई कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल लागू किया जाए तथा अभिभाषको के लिए आकस्मिक चिकित्सा सहायता राशि 5 लाख रूपए की जाए एवं अभिभाषक की मृत्यु उपरांत उनके परिवारजनों को 5 लाख रूपए की सहायता राशि दी जाए। इस अवसर पर अभिभाषक अवधेश श्रीवास्तव, भगवानसिंह राजपूत, चंद्रपालसिंह सोलंकी, राजेन्द्र श्रीवास्तव, मिर्जा हकीम बेग, शाहीद शेख, राजेश जायसवाल, अभिनव व्यास, राजेन्द्रसिंह खनूजा, सत्यनारायण सोनी, शाहीद मंसूरी, इरफान कुरैशी, प्रकाशसिंह, दिनेश पालीवाल, जयचंद्र राय, श्वेतांकराज शुक्ला, मांगीलाल पटेल, विनोद चौधरी सहित बड़ी संख्या में अभिभाषकगण उपस्थित थे।

आदित्य परिवार ने हर्षोल्लास से मनाया 20 वां गुरूपूर्णिमा पर्व 

Image
देवास। आदित्य परिवार द्वारा गुरू पूर्णिमा का पर्व संरक्षक विक्रम गुरूजी के सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन विक्रम गुरू जी के निज निवास राजाराम नगर पर किया गया जहां पर परिवार के सदस्यों ने गुरूजी का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विक्रम गुरूजी ने गुरू पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सूर्य की किरणों से रोग मुक्ति के उपाय बताए । कार्यक्रम में रोग मुक्ति एवं नशा मुक्ति हेतु यज्ञ में विशेष आहूतियां परिवार के सदस्यों द्वारा दी गई। अंत में भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सत्येन्द्र जोशी, जगदीश कानूनगो, ओम चौधरी, चंद्रकांता कोठारी, भारत दुबे, सरोज गेहलोत सहित बड़ी संख्या में गुरू भक्तों ने गुरू पूजन कर भंडारे में महाप्रसादी ग्रहण की।   

संस्था कर्मयोग ने संस्था हिन्दलवली सरकार के अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया 

Image
बच्चों को भेंट की शिक्षण सामग्री एवं मिठाई   देवास। संस्था कर्मयोग द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों की मदद की जाती है। संस्था द्वारा जन्मदिन या कोई भी खुशी का अवसर हो उसे गरीब एवं असहायों के बीच खुशियां बांटकर मनाया जाता है। संस्था हिन्दलवली सरकार के अध्यक्ष शाहरूख मंसूरी गोलू के जन्मदिन के अवसर पर न्यू देवास स्थित शा.प्रा.वि. क्र. 1 में जाकर बच्चों को मिठाई और शिक्षण सामग्री के साथ बिस्कट बांटे। तथा बच्चों के साथ केक काट कर खुशियां मनाई। इस अवसर पर दोनों संस्थाओं के अफजल गाजी, परवेज विनर, वसीम शेख, सोहेल शेख, नदीम कुरेशी, साहेल चिश्ती, राजा शेख, मजहर खान, मुस्तफा शेख, अमजद घोसी आदि उपस्थित थे। 

समुदाय का सार्थक सहयोग ही स्वच्छता अभियान की सफलता है

Image
देवास। समुदाय का सकारात्मक सहयोग एवं सहभागिता के बल पर ही किसी भी अभियान की सफलता निर्भर करता है। विशेषकर स्वच्छता अभियान जिसमें महिलाओ की विशेष भूमिका है। आज क्षेत्र में जो आश्चर्यजन परिणाम दिखाई दे रहे है। जो समुदाय के सहयोग से ही संभव हो पाया है। उक्त विचार जन शिक्षण संस्थान देवास द्वारा आयोजित कौशल से सम्पूर्ण स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित पर्यावरण कार्यशाला में प्रतिभागियों ने व्यक्त किए है। कार्यक्रम में निदेशक डॉ. मुकेश प्रसन्न द्वारा पर्यावरण पखवाड़ा के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम को एक जन अभियान बनाने की आवश्यकता है, जिसके द्वारा हम अपने नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकेंगे। श्रीमती मंजूला सोनी ने भावसार्थक प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ रहवासियों को निरंतर कचरे का उचित निपटारन, गीला-सूखा कचरे का विभाजन एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के मुद्दो पर जानकारी दी। श्रीमती पूर्णिमा बाउस्कर एवं सीताराम मालवीय ने भी संबोंधित किया। इस अवसर पर अरूणेन्द्र सोनी, ज्योति वैद्य, ललीत पाण्डे, भारती राठौर आदि प्रशिक्षणार्थियो एवं रहवासियो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मंत्री जी ने फोन नहीं उठाया, आज छात्राएं देंगी धरना

Image
देवास। जीडीसी कॉलेज में प्रवेश न पाने से नाराज चिमना बाई स्कूल की एम एल टी की छात्राओं ने अपनी परेशानी बताने के लिए शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को फोन लगाया, लेकिन दिन भर भोपाल में बैठे रहने और फोन पर फोन लगाने के बावजूद भी जब मंत्री  ने उन्हें समय नहीं दिया तब परेशान छात्राओं ने आंदोलन का रास्ता अपनाना ही तय किया है। राज्यपाल को बायलोजी विषय में प्रवेश ना मिलने, उच्च शिक्षा विभाग मंत्री द्वारा फोन ना उठाने, शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आवश्यक सावधानी ना रखने से भविष्य चौपट होने की शिकायत करते हुए एक ज्ञापन छात्राओं ने एसडीएम के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई छात्राओं को बीएससी बायोलॉजी प्लेन में प्रवेश दिलाया जाए। ज्ञापन देने वाली छात्राओं में शामिल कुमारी सरिता ने बताया कि 18 जुलाई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है और अभी तक हम छात्राओं को प्रवेश की पात्रता तक नहीं मिली। शासन स्तर पर कोई ठोस आश्वासन तक हमारे हाथ नहीं है। ऐसे में चिमना बाई स्कूल में पढ़ाया जा रहे एम एल टी कोर्स को पढ़कर हम छात्राओं के भविष्य आधार में आ गया है आज 18 जुलाई को यदि हमारे आवेदन नहीं भरे गए तो हम ...

माँ क्षिप्रा तट पर गुरूजनो का शाल-श्रीफल से किया सम्मान

Image
देवास। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर क्षिप्रा जिला नदी तट पर माँ क्षिप्रा नदी बचाओ समिति द्वारा गुरुजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। भोपाल से पधारी डॉ. विनीता प्रजापति, हाई सेकेंडरी स्कूल क्षिप्रा के पीटीआई सलीम शेख, चिंतामण पटेल, सरला प्रजापति  इंदौर, फूलदास बैरागी महाराज, दीपक गुरुजी महाराज, मुरली दास बैरागी महाराज, भागवत कथा वाचक कु. सारिका  किशोरी आदि का सम्मान क्षिप्रा तट पर माँ क्षिप्रा बचाओ समिति की ओर से राजेश बराना, कमल जोशी, भोला भोजक, मुकेश जाटव, जगदीश केवट, जयश्री टेलर और उनकी धर्मपत्नी ने किया। पूर्व सरपंच गब्बर पहलवान ने सभी को शाल-श्रीफल से सम्मान किया। तत्पश्चात गुरु पूर्णिमा पर हेमकांत सेठिया व श्रीमती इंदु सेठिया के द्वारा क्षिप्रा पुल पर यात्रियों की सुविधा के लिए एबी रोड पर गुरुओं के हाथो से उनके सम्मान में पौधारोपण कराया।

प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से सम्पन्न कराए जाए- अभाविप

Image
देवास। मध्यप्रदेश में छात्रसंघ के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराये जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला कलेक्टर को उच्च शिक्षा मंत्री जीतु पटवारी के नाम मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। जिला सह संयोजक राहुल मालवीय ने बताया कि देश व राष्ट्र के निर्माण में देश के छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है जो छात्र अपनी पढ़ाई के साथ समाज व राष्ट्र के प्रति सजग भी रहता है। भविष्य के लिए देश व प्रदेश में सशक्त छात्र नेतृत्व का निर्माण होना अतिआवश्यक है। यह सभी छात्र संघ चुनाव के माध्यम से संभव है। जब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुई और आप उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में चुने गए, तब आपने प्रदेश की मीडिया के समक्ष छात्रसंघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने की बात कहीं। तब से प्रदेश के लाखो छात्र व युवाओं में एक उम्मीद जागी है कि आप प्रदेश में प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव करायेंगे। क्योंकि कहीं न कहीं आप भी छात्र राजनीति से निकले है, किंतु अभी तक उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्र संघ चुनाव के संबंधित किसी भी प्रकार के निर्देश नही आने से छात्रों में असंतोष है। अभाविप लगाता लंबे समय से प्रदेश में छा...

इनरव्हील क्लब ने शा.प्रा.स्कूल कालूखेडी को बनाया हैप्पी स्कूल 

Image
देवास। इनरव्हील क्लब देवास द्वारा शासकीय प्राथमिक स्कूल कालूखेडी को हैप्पी स्कूल के रूप में चयनित किया। क्लब अध्यक्ष रेखा पांचाल ने बताया कि वर्षभर इस विद्यालय में सेवा कार्य किए जाएंगे। वर्ष के प्रािम कार्यक्रम में यहां एल.आस.सी व रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष  गोवर्धनसिंह चंदेल, के सहयोग से इनरव्हील क्लब ने फर्नीचर उपलब्ध कराए। प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को कापियां वितरित की गई। सायरा कुरेशी द्वारा रबर, पेंसिल व कलर्स वितरित किए गए । इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक माली सर, प्रतिभा कुमार, जीडीसी की प्रोफेसर शर्मिला काटे, सुरेश दसानिया, कारपेंटर सर, इनरव्हील सचिव सुनीता पाटिल, क्लब सदस्य पुष्पा शर्मा, मीनाक्षी त्रिपाठी, निर्मला दसानिया, चंद्रकांता शर्मा, रूपाली पुरोहित, राजेश्वरी जोशी, गीता मूंदड़ा शीला श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। 

बीएनपी सीआईएसएफ ने किया पौधारोपण

Image
देवास। पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने के लिए बैंक नोट प्रेस केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा सीआईएसएफ लाइन में वन महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, बीएनपी महाप्रबंधक राजेश बंसल, कमांडेंट नागेंद्र शर्मा, उप महाप्रबंधक एस महापात्रा, उप पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर, सीएसपी अनिल राठौड़, डीएसपी किरण शर्मा, बीएनपी थाना प्रभारी तारे सोनी, योगेश देशमुख, डीएल मीणा, उप निरीक्षक जय शंकर कुमार, अभियंता रजक सेन, पार्थी कुमार, एलएन मारू, कमलसिंह चौहान आदि सभी यूनियनों के पदाधिकारीगण, सीआईएसएफ के जवान, कर्मचारी गण एवं अधिकारीगणो ने उपस्थित होकर पौधारोपण किया। इस अवसर पर एसपी चंद्रशेखर सोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा पौधा लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण करना भी बहुत जरूरी है। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने बताया कि बीएनपी में प्रत्येक व्यक्ति के जन्म दिवस पर पौधे दिए जा रहे हैं और बड़ी संख्या में परिसर में पौधे रोपे जाएंगे। कमांडेंट श्री शर्मा ने बताया अनेक प्रकार के औषधि वाले एवं फलदार पौधे  रोपे जा रहे हैं। जिससे पर्यावरण दूषित होने से बचेगा। वहीं सभी को भी इससे ल...

शा.महारानी चिमनाबाई क.उ.मा.वि. देवास में गुरूपूर्णिमा पर्व मनाया 

Image
देवास। भारत भूमि देवताओं की भूमि है। भारत भूमि ईश्वर की भूमि है। ईश्वर को भी मानव अवतार में गुरू की आवश्यकता होती है। एक शिक्षक हमेें पेट भरने लायक बनाता है किं तु एक गुरू हमें जीने लायक बनाता है। शिक्षा हमें सद्गुणों का पाठ पढ़ाती है किंतु गुरू हमें सद्गुणों को आचरण में लाने की प्रेरणा देते हैं। गुरू एक कल्पवृक्ष के समान होता है। सच्चे मन से की गर्ई गुरूभक्ति कभी निष्फल नहीं होती है। गुरू कृपा से मनुष्य का जीवन सार्थक हो जाता है। यदि हम विवेकानंद बनने का प्रयास करें तो कोई रामकृष्ण परमहंस हमें अवश्य ही मिलेंगे। गुरू के प्रति समर्पण ही शिष्य की कसौटी है। उक्त विचार वरिष्ठ साहित्यकार एवं राष्ट्रीय कवि देवकृष्ण व्यास ने शा.महारानी चिमनाबाई क.उ.मा.वि. देवास में गुरू पूर्णिमा पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में कहे। आपने कहा कि गुरू जीवन की पाठशाला है, जहां हम निरंतर उनसे सीखते हैं। इस अवसर पर प्राचार्य एफ .बी.मानेकर ने बताया कि गुरू और शिष्य का संबंध सबसेे पावन होता है। गुरू की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता है। गुरू बुराई का जवाब भलाई से देना सिखाते हैं। छात्रा दीपिका गेहलोत द्वारा गुरूभक्...

महादेव नगर की आंगनवाड़ी में धूमधाम से मना बच्चो का जन्मदिवस

Image
देवास। महिला बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार वार्ड क्रमांक 9, इटावा महादेव नगर स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर पांच बच्चो का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया। शिवसेना महासचिव सुनील वर्मा ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रोशनी बेहरे एवं सहायिका हेमलता पुष्पद द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र के अंतर्गत जन्मे बच्चो का जन्मदिवस मनाया गया। श्री वर्मा ने भी अपनी बच्ची प्रियांशी वर्मा का जन्मदिवस आंगनवाड़ी के बच्चे आरती, हार्दिक, अरमान और प्रतिक के साथ सामुहिक रूप से उनके परिजनो के साथ में केक काटकर मनाते हुए संदेश दिया कि हम सभी आंगनवाड़ी में अपने बच्चो को भेजे, जिससे बच्चो का शैक्षणिक, व्यवहारिक व बौद्धिक विकास हो सके। कार्यक्रम के दौरान बच्चो को आंगनवाड़ी की तरफ से खेल खिलौने के रूप में प्लास्टिक की गेंद व बल्ला उपहार स्वरूप दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय बच्चे व परिजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी सोनू वर्मा ने दी।

देवास को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प, स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ

Image
देवास। जन शिक्षण संस्थान द्वारा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार कौशल से सम्पूर्ण स्वच्छता पखवाड़ा शुभारंभ 16 जुलाई को किया गया जो कि 31 जुलाई तक चलेगा। प्रथम दिवस स्वच्छता शपथ के रूप में मनाया गया। जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश कलेशरिया द्वारा उपस्थित प्रशिक्षकों, प्रशिक्षणार्थियों, कर्मचारियों एवं प्रबुद्धजनों को स्वच्छता शपथ दिलाई। जिसमें देवास को स्वच्छ, सुंदर, कचरे का उचित प्रबंधन, जल प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, स्वच्छता कार्यक्रम निरंतर चलाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से देवास को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प लिया।     कार्यक्रम में प्रमुख निदेशक मुकेश प्रसन्न ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा में जागरूकता कार्यक्रम, पर्यावरण पेहरा रैली, सेमिनार, प्रतियोगिता, कागज के बेग निर्माण, पौधारोपण, श्रमदान, कचरे का उचित निपटारन, प्लास्टिक का दुष्परिणाम आदि विषयो पर विद्यार्थियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियो के साथ निरंतर कार्य किए जाएगा। सीताराम मालवीय द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्र...

आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अल्पवर्षा निवारण तथा विश्वशांति हेतु चल रहे महायज्ञ

Image
- जीवन रूपी नौका को गुरू रूपी पतवार ही संभाल सकती है- - आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अल्पवर्षा निवारण तथा विश्वशांति हेतु चल रहे महायज्ञ की पूर्णाहूति आज  - गुरू पूर्णिमा पर किया आचार्य विद्यासागर जी का पूजन  देवास। सभी संसारी जीव सुख चाहते हैैं, परंतु जिनके पास पुण्यरूपी चाबी होती है वही कर्मरूपी ताला खोलकर अपना जीवन सार्थक कर पाता है। पुण्य अर्जन हेतु विधि विधान पूर्वक प्रभु आराधना एवं गुरू का सानिध्य होने पर ही अनंतानंत कर्मो का क्षय होने के निमित्त बनते हैं। आज गुरू पूर्णिमा भी है जिसके जीवन में कोई गुरू नहीं उसका जीवन शुरू नहीं। जीवन रूपी नौका को गुरू रूपी पतवार ही संभाल सकती है। उक्त उद्गार पं. संजय जैन ने आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अलकापुरी में व्यक्त किए। आपने बताया कि अहो भाग्य हमारे कि आचार्य शिरोमणि 10008 श्री विद्यासागरजी महाराज देवास जिले की जीवन दायिनी नर्मदा के किनारे नेमावर में चातुर्मास हेतु साक्षात विराजमान है। यह हमारा सौभाग्य है कि अष्टानिका पर्व की गुरू पूर्णिमा पर समस्त दिगम्बर जैन समाज को आचार्य श्री विद्यासागर जी का पूजन करने का अवसर प्राप्त हुआ। अनिल गो...

स्वर्णिम संसार का संकलन 

स्वर्णिम संसार का संकलन  थोड़ी धीर धरोधरणी धरती माँ  तेरे कदमों में सतयुग आ जाएगा  है नहीं वक्त ज्यादा कुछ ही वर्षो में  देश दुनिया का नक्शा बदल जाएगा  सतयुग आने से बीघा में सौ मन मिले  तीस बत्तीस में सोना भी बिक जाएगा  चूडिय़ों में भी हीरे बहुत जड़े जाएंगे दूध घीं की सुधा धार बह जाएगी  सौर मण्डल से सोने का धूमकेतु मिले  लोहा निकल धातु भी मिल जाएगी हिमालय से हीरे की खान मिलेगी  हर व्यक्ति अरबपति हो जाएगा  धर्म का राज भारत में छाएगा  सब में मानव सदाचार आ जाएगा कोई भी भूखा नहीं रह पाएगा   ऐसा सुंदर सुगम वक्त आ जाएगा  जितने पापी कुकर्मी इस दुनिया में हैे  उनका नामो निशान भी न रह पाएगा  सारे संसार के संतों की है ये वाणी  सारे मानव का मेल भी धुल जाएगा  चेतो प्यारो चलो धर्म पर आ डटो उस प्रभु की नबी की इबादत करो  वर्ना सतयुग के आने से पहले ही  बच्चा तेरा कचुमर निकल जाएगा  सूरज पूरब का पश्चिम से उग सकता है  दिन दहाड़े ग्रहण रात हो सकती है  जय गुरू देव दयाल की अटल है वाणी ...

दूषित पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेकर किया पौधारोपण

Image
देवास। भगवान ने हमे यह पृथ्वी रहने के लिये दी है, लेकिन हम अपनी जरूरतो और सहुलियत के लिये पेड़ काट रहे है, जिससे चहुओर प्रदूषण फेला रहे है। इन सब का कारण बढती हुई आबादी है। हमे पर्यावरण का महत्व समझना चाहिए। यदि हमने अपने पर्यावरण को साफ-सुथरा न रखा तो आने वाले समय में मानव यानी की हमारा अस्तित्व ही खतरे में पड़ सकता है। क्या यही हमारा भविष्य है। आज के दौर मे बढ़ते प्रदूषण और पेड़ो की कटाई ने पर्यावरण के लिये खतरा पैदा कर दिया है। इसी कारण ग्लोबल वार्मिंग की समस्या भी बढ़ रही है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नही जब हम पानी या फिर पर्याप्त ऑक्सीजन न मिलने के कारण विलुप्त होने के कगार पर पहुच जाएंगे। लेकिन उस समय हमे बचाने वाला कोई नही होगा। आने वाले समय मे दूषित पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेकर हम प्रण ले की हमे अपनी धरती और पर्यावरण की रक्षा करेंगे। आने वाली पीढी के लिये हरी-भरी और खुशहाल धरती ही हमारी और से एक बहुमुल्य उपहार होगी। इसी कड़ी में निर्णय लिया कि संस्था के सभी सदस्य प्रति सप्ताह के एक दिन शहर में अलग-अलग क्षेत्र मे पौधारोपण करेगे। जिसकी शुरुआत औद्योगिक क्षेत्र से पौधे...

स्कूल उन्नयन संघर्ष समिति एवं ग्रामवािसयों ने हायर सेकण्डरी स्कूल की मांग को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन 

Image
देवास। स्कूल उन्नयन संघर्ष समिति एवं गदईशा पीपल्या के ग्रामीणों ने विधायक मनोज चौधरी को ज्ञापन देकर मांग की है कि गदईशा पीपल्या बिंजाना एवं आसपास के ग्रामीण विद्यार्थियोंं के लिये गदईशा पीपल्या में हायर सेकण्डरी स्कूल खोलने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि इस क्षेत्र के हजारों छात्र छात्राओं को  8 वीं के बाद अध्ययन के लिये देवास या क्षिप्रा जाना पड़ता है। जिससे की छात्र छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसी वजह से कई छात्र छात्राएं 8 वीं के बाद अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं। स्कूल उन्नयन संघर्ष समिति एवं ग्रामीणों ने मांग की हैै कि गदईशा पीपल्या या आसपास के क्षेत्र में हायर सेकण्डरी स्कूल की स्थापना की जाए जिससे कि यहां के बच्चोंं का भविष्य सुरक्षित हो सके। इस अवसर पर विजय मालवीय, रोहित राठौर, अब्दुल शाह, विनोद प्रजापति, सुनीलसिंह राजपूत, सुनिल विश्वकर्मा, शुभम लोधी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।   

विधायक, महापौर, पार्षद नहीं दे रहे ध्यान,वार्ड क्र. 35 के रहवासियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार 

Image
देवास। वार्ड क्र. 35 के रहवासियों ने योगेश सिसोदिया के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन देकर पट्टे देने की गुहार लगाई।  ज्ञापन में बताया कि वार्ड क्र. 35 रेवाबाग कब्रस्तान के पीछे दरगाह के पास स्थित शासकीय जमीन पर हम लोग वर्षो से निवास कर रहे हैं। यहां पर सभी लोग खुली मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। पट्टे नहीं होने के कारण यहां के निवासियों को शासकीय योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है, कई बार इस बारे में विधायक, महापौर, पार्षद को अवगत कराया गया लेकिन किसी ने भी इस और ध्यान नहीं दिया जिससे कि यहां के रहवासी पट्टों से वंचित रह गए। वार्ड में मूलभूत सुविधाओं जैसे नालियां, सड़क, पानी, सफाई आदि की व्यवस्था भी नहीं है। वार्डवासियों ने जिलाधीश से मांग की है कि वार्डवासियों को पट्टे दिये जाए। ज्ञापन का वाचन शाहिद खान ने किया । इस मौके पर संजय रेकवाल, जयराम मालवीय, हफीज खान, कैलाश सोलंकी, छोटू खां, मेहदी शाह, न्यायउद्दीन, शहीद खान , रहीम खां , संगीता बाई , शकीना बी, रूबिना बी, फेमिदा बी, छोटे खां, शाहरूख खान, असलम, सलमान, अफसर खां, मुजफ्फर, सुलतान, शहजाद खान, शहीद खान सहित बड़ी संख्या में...

<no title>

संस्था परवाजे कलम द्वारा मासिक काव्यगोष्ठी और नशिस्त सम्पन्न देवास। चमक चुभती है, आँखों को अंधेरा रास आता है, सुबह को छीन लो मुझसे मगर ये शाम रहने दो। फकत हममे शराबी सी अदा ना आएगी लेकिन, बहकने दो मचलने, दो नजर में जाम रहने दो जब देवास शहर के युवा कवि और शायर प्रवीण मिश्रा ने ये पंक्तियाँ पढ़ी तो महफि़ल ने आसमान की बुलंदियों को छू लिया। आयोजन था गंगो जमनी साहित्यिक संस्था परवाजे कलम की मासिक काव्यगोष्ठी और नशिस्त का जो कालोनी बाग में संस्था कार्यालय में आयोजित की गई। नशिस्त की शुरुआत शायर मोईन खान मोईन ने नाते पाक से की और कवि संजय सरल ने माँ सरस्वती की वंदना कर शब्द सुमन प्रस्तुत किये। महफि़ल में आए बेहतरीन तरन्नुम के मालिक युवा शायर जनाब राजेश राज ने कहा - सभी बदला हुआ सब कुछ मुझे ठहरा सा लगता है , सुनो तुम रूठ जाती हो तो मुझको ऐसा लगता है। तहद के बेमिसाल शायर देव निरंजन ने कहा- पहली नजर के प्यार से बचकर चलता हूँ, अब खंजर की धार से बचकर चलता हूँ। एक मुखोटा जिसमे सौ सौ चेहरे हो, मैं ऐसे किरदार से बचकर चलता हूँ। शिरी जुबां के नायब गजलकार मोईन खान मोईन ने कहा - इक लम्हा नहीं जिसमे तेरी...

<no title>

Image
देवास। वार्ड क्र. 20 में आर्थिक, मानसिक रूप से पीडि़त शोषित उपभोक्ताओं ने भाजपा के कार्यकर्ता जितेन्द्र सेंगर के नेतृत्व में चलाए जा रहे आंदोलन के तीसरे दिन विद्युत मंडल के विरोध स्वरूप विद्युत मंडल की अर्थी शंकर नगर के मुख्य मार्गो से निकालते हुए ईट भट्टा क्षेत्र में रहवासियों के बीच अंतिम संस्कार किया। उपभौक्ताओं ने बताया कि विद्युत मंडल स्वयं भू माफिया संगठन जैसा बन गया है। जो मनमानी करते हुए तरह तरह के कर बिजली बिल में जोड़ कर हम पर थोप देता है। मीटर की कीमत हमसे ली जाती है, हमारे ही मकान में उसे लगाया जाता हैै और हम सेे ही उसका किराया लिया जाता है। इनके जो मीटर हैै जो इनके द्वारा सेट किए जाते हैं, जो कम बिजली जलाने पर भी ज्यादा यूनिट बनाते हैं। इनका मापक इनके मनमाने ढंग से चलता है। इस प्रकार उपभोक्ताओं को सरेआम ठगा जा रहा है। इसके पहले भी जो मीटर होते थे। उस समय ज्यादा बिजली खीचने वाले उपकरण जैसे कि हीटर, प्रेस, कूलर, पंखे, आदि चलाने पर भी इतना बिल नहीं आता था जो कि अब सीएफएल, एलईडी, कम वॉट पर चलने वाले कूलर पंखे आदि आधुनिक उपकरण का उपयोग करने पर भी इनके द्वारा नये लगाए गए मीटर प...

सावन माह में महांकालेश्वर उज्जैन तक निकलेगी पद यात्रा, बैठक सम्पन्न

Image
देवास। नेशनल यूनिटी ग्रुप की पद यात्रा के संबंध में बैठक मल्हार रोड़ स्थित श्री शीलनाथ धूनी संस्थान पर सम्पन्न हुई। सावन माह में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग महांकालेश्वर मंदिर उज्जैन तक पद-यात्रा निकाली जाएगी। संस्था संस्थापक अनिलसिंह ठाकुर ने बताया कि 28 जुलाई, रविवार को प्रातरू 8 बजे पुराना बस स्टेण्ड स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर चौराहे पर श्री मनकामनेश्वर का जलाभिषेक के साथ यात्रा प्रारंभ होगी। पद-यात्रा पवित्र सावन माह में शहर से निकलेगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए उज्जैन के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा में बैण्ड बाजे, भूतों की टोली, भोलेनाथ की आकर्षक झांकी आदि आकर्षण का केन्द्र रहेगी। बैठक में संकल्प लिया कि नागरिको को अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए जागरूक किया जाएगा एवं पेड़ो की अवैध कटाई करने वालो पर सख्त कार्यवाही के लिए प्रशासन को शिकायत की जाएगी। बैठक मे मुख्य रूप से सुनीलसिंह ठाकुर, वीएस पाटीदार, पूर्व पार्षद राधाकिशन सोलंकी, आनंदसिंह चौहान, गोलू पाठक, मनोहर चौकसे, नरेन्द्र नागेश, गुड्डू मसाले वाला, सुभाष वर्मा, भगवती महाराज, राधेश्याम पाटीद...

म.प्र. शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर प्रधानमंत्री केे नाम दिया ज्ञापन 

देवास। अ.भा.रा. शैक्षिक महासंघ के आव्हान पर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ द्वारा प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि स्वायत माध्यमिक शिक्षा आयोग का गठन केन्द्र एवं राज्य स्तर पर किया जाए। सफल घरेलु उत्पाद (जी.डी.पी.) का दस प्रतिशत केन्द्र सरकार द्वारा एवं राज्य अपने बजट का 30 प्रतिशत शिक्षा व्यय सुनिश्चित करें। केन्द्रीय शिक्षकों के समान सातवे वेतन आयोग की संस्तुति के आधार पर सभी राज्यों में शिक्षकों को वेतनमान एवं सभी तरह के देय भत्ते समान रूप से दिया जाए और छठे एवं सातवें वेतनमान में उत्पन्न विसंगतियों को तत्काल दूर किया जाए। नई पेंशन योजना को वापस लिया जाए और पुन: पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए ताकि सेवानिवृत्त शिक्षक आर्थिक रूप से स्वतंत्र रह सकें। इस समय देश के सभी राज्यों में माध्यमिक शिक्षकों एवं संस्था प्रधान के हजारों पद रिक्त पड़े हैं। अत: नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया तेज की जाए ताकि शिक्षक गुणवत्ता स्थापित की जा सके। माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई जाने वाली व्यावसायिक, शारीरिक शिक्षा एवं कम्प्यूटर शिक्षा के लिए नियमित शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। ...

युवा मोर्चा ने चलाया महासदस्यता अभियान

Image
देवास। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश मे चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश युवा मोर्चा के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा देवास द्वारा श्रीमंत महाराज विक्रमसिंह पवार के नेतृत्व में महासदस्यता अभियान चलाया गया। उक्त कार्यक्रम मे भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दकिशोर पाटीदार,  भाजपा जिला सदस्यता अभियान प्रभारी फूलसिंह चावड़ा, भाजपा जूनियर मण्डल अध्यक्ष ओम जोशी,भाजपा नेता मदनलाल कहार, राजेश यादव, विधायक प्रतिनधि रवि जैन, रेवंत राजोले मामा, गणेश पटेल, संजीव आचार्य, मिलिंद सोलंकी, मनीष सोलंकी, श्याम दीक्षित, जगदीश चौधरी मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए। उक्त जानकारी देते हुए भाजयुमो जिला सदस्यता अभियान प्रभारी अनिल चावड़ा ने बताया कि महासदस्यता अभियान कार्यक्रम तहसील चौराहा से नावेल्टी चौराहे तक अभियान चलाकर आमजन एवं व्यापारीगण को सदस्य बनाया गय। उक्त कार्यक्रम में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत खरे, भाजयुमो सीनियर मंडल अध्यक्ष अजय पहाडिया, भाजयुमो जूनियर मण्डल अध्यक्ष विमल शर्मा, सचिन सोनी, जिला मंत्री आयुष भूतड़ा, जिला कोषाध्यक्ष चेतन रघुवंशी, जिला सह कार्यालय  मंत्र...