युवक कांग्रेस ने मासूम बालिका की हत्या के आरोपियो को फांसी की मांग को लेकर दिया ज्ञापन


देवास। विगत दिनों उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के ग्राम टप्पल मे मासूम बच्ची की हुई हत्या को लेकर समस्त देशवासियो मे आक्रोश व्याप्त है। जगह-जगह आरोपी को फांसी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जा रहा है व पूतला फूंका जा रहा है। इसी के अंतर्गत आरोपियो को फांसी की मांग को लेकर युवक कांग्रेस ने जिला उपाध्यक्ष रियाज नागौरी के नेतृत्व महामहिम राष्ट्रपति एवं केन्द्रीय गृहमंत्री के नाम कलेक्टोरेट मे एसडीएम जीवनसिंह रजक को ज्ञापन सौंपा। 
     श्री नागौरी ने बताया कि देश मे मासूम बच्चियो के साथ दरिंदगी व हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही है, आरोपी खुले रूप से अपनी घटना को अंजाम दे रहे है। पुलिस सिर्फ मामला दर्ज कर जांच करती है और आरोपी पर कठोर कार्यवाही करे बिना ही मामला ठण्डे बस्ते मे चला जाता है। जिससे देश के लोगो मे बच्चियो की सुरक्षा के प्रति भय व्याप्त है। एक ऐसी घटना विगत दिनों हुई। जहां आरोपी ने 10 हजार रूपए कर्ज के विवाद मे 2 साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर दी, जिससे देश के नागरिको मे भारी आक्रोश व्याप्त है। आरोपी ने बच्ची का शव 2 जून को घर के पास क्षत-विक्षत हालत में कूड़े के ढेर में फेंक दिया था। उसका एक हाथ भी गायब था और आंखें बाहर निकली हुई थीं। आरोपी ने बच्ची के दादा से 50 हजार रुपए उधार लिए थे। इनमें से 10 हजार बकाया थे, पैसे नहीं देने पर 28 मई को आरोपी की दादा के साथ कहासुनी हुई। उसने परिवार से बदला लेने की धमकी दी थी। इसके बाद 30 मई को आरोपी ने बच्ची का अपहरण किया और हत्या कर साथी की मदद से शव को ठिकाने लगाया। इतना कुछ होने के बाद भी पुलिस आरोपियों को पकडकर सिर्फ जाँच करने का आश्वासन दे रही है। ज्ञापन का वाचन युकां नेता शादाब राणा ने किया। युवक कांग्रेस ने मांग की है कि घटना को फास्ट ट्रेक कोर्ट मे ले जाया जाए एवं घटना मे लिप्त आरोपियो को शीघ्र ही फांसी दी जाए, ताकि इस प्रकार की घटना पुनरू ना हो सके। इस अवसर पर कांग्रेस नेता संगीता राठौर, संतोष मोदी, एजाज शेख निलम, जितेन्द्रसिह मोंटू, शाहिद मोदी, सलीम पठान, नरेन्द्र यादव, इशान राणा, रोहित शर्मा, अजय जायसवाल, चिंटू धारू, शोएब शेख, चौतन टेगौर, दानिश शेख, गोलू खान बांगर, अजय मालवीय, शाहरूख मंसूरी गोलू, परवेज शेख, शाहरूख खान, जुनैद शेख, शुभम राठौड़, आरूश शेख, आमिन शेख, रकीब वारसी, वसीम शेख, अमजद घोसी, सुल्तान भाई फरदीन, राजिक लक्की सहित बड़ी संख्या मे युवक कांग्रेस कार्यकर्ता व कांग्रेसजन उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में