विश्व पर्यावरण दिवस पर गायत्री परिवार का स्वच्छता अभियान, सप्ताह भर चलेगा स्वच्छता अभियान, शीलनाथ गुफा द्वार से शुरुआत
शराब, पेप्सी की खाली बोतले, गुटखा पाउच व अन्य खाद्य सामग्री की सड़ी पॉलीथिन बड़ी मात्रा में एकत्रित की
देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संपूर्ण भारत में स्वच्छता चलाया जा रहा है इसी क्रम में युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार देवास एवं नेहरू युवा केंद्र व एन एस एस के कार्यकर्ताओं द्वारा शीलनाथ गुफा द्वार पर टेकरी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी मात्रा में शराब, पेप्सी, पानी की खाली बॉटल, गुटखा, पानी के पाउच, कुरकुरे व अन्य खाद्य सामग्री की सड़ी पॉलीथिन तथा फटे पुराने कपड़े को बड़ी मात्रा में डस्टबिन में डाला गया ।
गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में संपूर्ण भारत में स्वच्छता आयोजन चलाया जाता है । इस अभियान में नदी, कुओं व तालाबों की सफाई की जाती हैं । गायत्री शक्तिपीठ युवा प्रकोष्ठ ने आमजनों से अपील की हैं कि पर्यावरण की रक्षा करना हमारा दायित्व है हर संभव इसका संरक्षण बहुत जरूरी है यह अभियान इस सप्ताह निरंतर चलाया जाएगा जिसमें शहर की समस्त संस्थाओं के परिजन इस पुनीत कार्य में सादर आमन्त्रित है । इस अभियान में नेहरू युवा केंद्र के अनिल जैन, गायत्री परिजन हजारीलाल चौहान, प्रमोद निहाले, सालिग्राम सकलेचा, सुरेन्द्र दुबे, प्रखर पोरवाल, आलोक पाटीदार, प्रहलादसिंह सोलंकी, गजेन्द्र बालपांडेय सहित कई परिजनों ने भागीदारी की ।
Comments
Post a Comment