श्रुतपंचमी के अवसर पर कार सेवा सम्पन्न

  देवास। भारतीय जैन मिलन के अभिनव कार्यक्रम कारसेवा के अंतर्गत श्रुतपंचमी के अवसर पर जिनवाणी भंडार की वैयावृत्ति का आयोजन श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अलकापुरी देवास में किया गया। जैन मिलन शाखा देवास के अध्यक्ष वीर के सी जैन (टाटा ) के नेतृत्व में और भारतीय जैन मिलन क्षेत्र 12 के क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर डॉ प्रमोद जैन के निर्देशन में सभी वीर वीरांगनाओ द्वारा जिनवाणी भंडार की सफाई कर पुन: व्यवस्थित तरीके से शास्त्रों को जमाया ,उचित रिपेयरिंग, सुन्दर आकर्षक जिल्द चढ़ाए गई।शास्त्र भंडार को सूचीबद्ध करने का कार्य भी जैन मिलन ने अपने हाथ मे लिया तथा वीर डॉ ऋषभ कुमार को इस कार्य की जिम्मेदारी दी गई।     कार्यक्रम में वीर मुकेश जैन बाँझल, वीर नवीन जैन वीर दीपचंद जैन वीर आर सी जैन वीर के सी जैन (बीओआई) एवम महिला मिलन देवास की अध्यक्ष वीरांगना लक्ष्मी जैन और उनकी टीम वीरांगना आशा जैन, चारु जैन, संध्या जैन ,मुन्नी जैन, चम्पा जैन,मनोरमा जैन ,अनुभा जैन,तनुष जैन एवम ट्रस्ट सचिव ज्योति तलाटी  ,मीना जैन ,राजेश इटावा का सहयोग सराहनीय रहा।  विशेष कार सेवा की श्रृंखला में अगला आयोजन पर्युषण पर्व के पूर्व आयोजित किया जाएगा। ट्रस्ट सचिव ज्योति तलाटी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जैन मिलन द्वारा किये जा रहे कार्य और समाज एकता के लिए प्रयास प्रसंसनीय एवम अनुकरणीय है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग