शहर मे पहली बार पिकलबॉल खेल की वर्कशॉप आयोजित


देवास। मध्यप्रदेश पिकल बॉल एसोसिएशन एवं देवास जिला पिकलबाल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में जिले मे नए खेल की शुरुआत करने हेतु सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई मुखर्जी नगर में पिकलबाल की कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें खिलाडियों को खेल की तकनीक और नियमों के विषय में बताया गया तथा अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाडियों द्वारा खेल का प्रदर्शन किया गया। मध्यप्रदेश पिकलबाल एसोसिएशन के सचिव बलवंत सालुंके ने बताया की पिकल बॉल बैडमिंटन, टेनिस और टेबल टेनिस का मिश्रित खेल है। इसे हर आयु वर्ग का व्यक्ति खेल सकता है। इस वर्कशॉप में लगभग 60 खिलाडियो ने भाग लिया। वर्कशॉप का संचालन मध्य प्रदेश व्हीकल बॉल एसोसिएशन के सचिव बलवंत सालुंके ने किया तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरेंद्र डांगी, अभिरुचि बागोरा, देवास की राष्ट्रीय खिलाड़ी दिव्या पवार एवं कृतिका गिरी ने प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अ.भा.वि.प.  के उज्जैन विभाग प्रमुख योगेश रघुवंशी, विकास गोविल, आतिश माली ,सचिन पटेल, राजेश गिरी, सुमित चौधरी, अनिरुद्ध सोलंकी आदि उपस्थित थे। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग