सर्व समाज विकास मंच ने महाराणा प्रताप की जयंती पर किया माल्यार्पण
देवास। सर्व समाज विकास मंच द्वारा वीर योद्धा महाराणा प्रताप की 479 वीं जयंती मंच संयोजक ईश्वरसिंह राजपूत एवं अध्यक्ष रामलखन शर्मा के नेतृत्व में भोपाल चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई। मंच के सभी पदाधिकारियों ने प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। श्री राजपूत ने कहा कि जाति और धर्म के आधार पर बटते हुए देश केा बचाने के लिए हमें सभी महापुरूषों की जयंती और पुण्यतिथि मिलकर मनाना चाहिए। महापुरूष किसी जाति और धर्म के नही होते। महापुरूषों ने हमें आजादी जाति और धर्म के आधार पर नही बल्कि एक भारतीय सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए दिलाई। इस अवसर पर चामुण्डा सेवा समिति के रामेश्वर जलोदिया, अभा पुजारी संघ के गोपालकृष्ण जोशी, राजेश जैन, सरदार ध्यानसिंह छाबड़ा, शिवराजसिंह राणावत, दिलीप शर्मा, रणवीरसिंह ठाकुर, शैलेन्द्रसिंह अरनिया, जितेन्द्रसिंह चौहान, भारतसिंह परिहार, शिवानंद तिवारी, जनरलसिंह राजपूत, सुरेन्द्रसिंह बैस, एड. एसएन सोलंकी सहित बड़ी संख्या में सर्व समाजजन उपस्थित थे। अंत में आभार संतोष जैन ने माना।
Comments
Post a Comment