सफाई मजदूर कांग्रेस उज्जैन एवं इंदौर संभाग की बैठक संपन्न 


देवास। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांगे्रस शहर शाखा देवास द्वारा आयोजित उज्जैन एवं इंदौर संभाग की बैठक 29 जून को मल्हार स्मृति मंदिर देवास में संपन्न हुई। बैठक का प्रारंभ बाबा सा. डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत मांगीलाल फतरोड, पारस कलोसिया, राजेश गौसर, विक्की सांगते, महेश लोट, राजकुमार कल्याणे, लक्षमण वेद, बसंत कल्याणे, विरेन्द्र शिंदे, पारस सिहोते, विजय सांगते आदि ने किया। 

बैठक में सफाई कर्मचारियो की विभिन्न समस्याओं पर अलग अलग शहरों से उपस्थित राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला एवं शहर शाखाओं के पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेेश में विधानसभा चुनाव के पहले कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा सफाई कर्मचारियों के मंच पर सबके सामने यह आश्वासन दिया था कि प्रदेश में कांगे्रस की सरकार बनेगी तो समस्त कर्मचारियोंं को एक माह के अंदर नियमित किया जाएगा, और उन्होंने इस मांग को उनके वचनपत्र में शामिल किया। आज वर्तमान में प्रदेश में कांगे्रस की सरकार है और कमलनाथ मुख्यमंत्री हैं उनके वचन पत्र को आज 6 माह बीत चुके है लेकिन उनका सफाई कर्मचारियों की ओर कोई ध्यान नहीं है। इस हेतु अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष  मगन झांझोट ने कहा कि जिस प्रकार से हमने भाजपा केे शासन में लड़ाई लड़कर अपनी मांगे मंजूर करवाई थी उसी प्रकार अगर कांगे्रस सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी तो जुलाई माह से हमारा आंदोलन प्रारंभ होगा। यूनियन के शहर अध्यक्ष रूपेश कल्याणे ने मंच से कहा कि श्री झांझोट जब भी आपने कोई जवाबदारी हमें सौंपी है तो देवास एक ऐसा शहर है जहां उस जवाबदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ हमारे द्वारा पूरा किया गया है। श्री कल्याणे ने कहा कि विनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाए, अल्प आयु वाले कर्मचारियों को भी नियमिति का लाभ दिया जाए आदि अन्य कई जटिल समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री राजेश कटारे, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष ओ.पी.लोट, प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सांगतेे, अशोक कल्याणे, अनिल खरे, कैलाश चांवरे, अनिल जैनवार, विजय सोनवाल, शिव घावरी, राजेन्द्र चौधरी, राजू सोनवाल, जर्रार जोहरी, गुरूचरण कलोसिया, शंकरलाल बोयत आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन विक्की सांगते ने किया तथा आभार कमल नरवले ने माना। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में