स.वि.मं. जवाहर चौक, बालगढ़ एवं विकास नगर का त्रिदिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग सम्पन्न






मातृभूमि के लिए समर्पण करने वाली युवा पीढ़ी का निर्माण करना ही, शिशु मंदिरो का उद्देश्य है -श्री देवकृष्ण व्यास


देवास। मातृभूमि के लिए समर्पण करने वाली युवा पीढ़ी का निर्माण करना हमारा लक्ष्य है। हमारे महापुरुर्षों, क्रंातिकारियों ने अपनी मातृभूमि के लिए अपना सर्वुसमर्पण किया है। तब हमारी मातृभमि विश्व वंदनीय रही है। हमारे देश ने विश्व का नेतृत्व किया, उक्त विचार सरस्वती विद्या मंदिर जवाहर चौक, बालगढ़, विकास नगर के आचार्य/दीदीयों का त्रिदिवसीय आवासीय आचार्य अभ्यास वर्ग के समापन अवसर पर विद्या भारती के जिला देवास के जिला प्रतिनिधि देवकृष्ण व्यास ने व्यक्त किए। समापन सत्र की अध्यक्षता गेरुलाल व्यास ने की। संचालन आचार्य राजेश मालवीय व अतिथि परिचय किशोर बैरागी ने दिया। अभ्यास वर्ग में प्राप्त प्रशिक्षण का प्रदर्शन जैसे व्यायामयोग, समता समूहशः गीत, समूहशः भजन आदि। उक्त जानकारी वर्ग मुख्य शिक्षक ललित जोशी ने दी। वर्ग सयोजक की भूमिका प्रमोद गुजांल की रही।

 






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग