पटलावदा में मनायी गई स्व. पवार की पूण्यतिथि, किया पौधारोपण





देवास। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री, देवास के दिवंगत महाराज श्रीमंत तुकोजीराव पवार की चतुर्थ पूण्यतिथि ग्राम पटलावदा में पूर्ण श्रद्धाभाव से मनायी गई। भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण किया गया।

    ग्राम पटलावदा में स्व. तुकोजीराव पवार की चतुर्थ पूण्यतिथि के मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्य, व्यवहार का स्मरण करते हुए स्व. पवार को जनता के दिलो पर राज करने वाला जननायक बताया गया। यह जानकारी देते हुए भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विजेन्द्रसिंह पटलावदा ने बताया कि  भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम में स्व. पवार के चित्र पर माल्यार्पण एवं स्मरण के कार्यक्रम उपरांत समीपस्थ विजयागंज मंडी बायपास मार्ग पर त्रिवेणी के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष भारतसिंह पटलावदा, भूपेन्द्रसिंह सरपंच निपाणिया, पटलावदा सरपंच गोवर्धन चौधरी, अमरसिंह चौधरी, नंदकिशोर नागर, उदयसिंह मेंढकी धाकड़, कमलसिंह लोहाना, भरतसिंह उपड़ी, मनोहरसिंह हाड़ा सांची पाईंट, धीरज पांडे, अश्विन राठौड़, तिलकराजसिंह, दुर्गेश बना, अमित पांडे सहित कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

 

 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में