पर्यावरण की रक्षा के लिए दौड़ा देवास, सांसद ने भी लगाई दौड़
देवास। पर्यावरण की रक्षा ओर जन जागरण के उद्देश्य को लेकर मित्राय सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा 9 जून, रविवार को देवास मैराथन (एक दौड़ पर्यावरण के लिए) का आयोजन आईटीआई ग्राउंड विकास नगर से किया गया। मैराथन 3 किमी की थी। उक्त जानकारी देते हुए सदस्य अखिल दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवास-शाजापुर के लोकप्रिय सांसद महेंद्र सोलंकी, राजीव खण्डेलवाल, विधायक प्रतिनिधि रवि जैन, पार्षद प्रतिनिधि अजय तोमर, सचिन सोनी सहित शहर के गणमान्य नागरिक, समाजिक संस्था, पर्यावरण प्रेमी हजारो की संख्या मे उपस्थित हुए। मैराथन की शुरूआत सांसद श्री सोलंकी ने सभी को पर्यावरण की रक्षा और पौधारोपण करने के बाद पौधे की उचित देखभाल का संकल्प दिलाकर और हरी झंड़ी दिखाकर की। श्री सोलंकी ने इस अवसर पर कहा कि शहर का बढ़ता प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। मनुष्य को शुद्ध हवा ही नहीं मिलेगी तो वह कैसे स्वस्थ्य रह पाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की हवा को शुद्ध रखने का काम सरकार के साथ-साथ हर शहरवासी का भी बनता है। वह भी अगर छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें तो पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सकता है। सांसद ने भी मैराथन मे लोगो के साथ 3 किमी तक सतत दौड़ लगाई। सदस्य कुलदीप चौधरी ने बताया कि मैराथन के समापन पर सभी प्रतिभागियो को पौधे, मेडल और सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। पौधे की एक वर्ष तक देख रेख का संकल्प दिलाया। संचालन अरविंद दिवेदी ने किया एवं आभार संस्था के नयन कानूनगो ने माना।
Comments
Post a Comment