पर्यावरण दिवस के अवसर पर कांग्रेसजनों ने लगाए वृद्धाश्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे

कांग्रेसजनों ने कहा पर्यावरण के प्रति जागरूक होना हर नागरिक के लिए अत्यंत आवश्यक



 देवास। 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस के द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह मोंटू के नेतृत्व में स्थानीय वृद्धाश्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ नेताओ ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूक होना आज हर नागरिक के लिए अत्यंत आवश्यक है, पर्यावरण अगर ठीक रहेगा, स्वच्छ रहेगा तो हमारी बड़ी हो रही पीढ़ी स्वस्थ रहेगी । दूषित पर्यावरण आज पूरे विश्व के लिए एक चुनौती बना हुआ है और इस चुनौती से निपटने का सिर्फ एक ही मार्ग है कि हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें और उन्हें पाल पोस कर वृक्ष बनाएं । इस अवसर पर पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, शौकत हुसैन, एजाज शेख नीलम, सुधीर शर्मा, ज्ञान सिंह दरबार, विक्रम मुकाती, संतोष मोदी, हफीज घोसी, कल्लु भाई राष्ट्रीय, राधाकिशन सोलंकी, कुद्दुस शेख राष्ट्रीय, मनोज सांगते, राजा पडियार, निलेश वर्मा, गुलाब सिंह ठाकुर, दीप सिंह पवार चिंटू, लाखनसिंह ठाकुर इंटक, जितेन्द्र पंवार, प्रकाश राठौर, राजेन्द्रपुरी गोस्वामी, हुकुम पटेल, सचिन मराठा,इरशाद कुरशी,आकाशसिंह ठाकुर, अनुज ठाकुर, विष्णु परमार,अजयप्रतापसिंह चौहान, दिनेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित थे । 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग