कु. योगेन्द्र सिंह सिकरवार स्पर्धा उज्जैन ने जीती





देवास। कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम पर आयोजित कु. योगेन्द्र सिंह सिकरवार टी-20 क्रिकेट स्पर्धा उज्जैन ने जीती। जिला सचिव अरुण रघुवंशी एवं महेश सोनी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय अम्पायर सुधीर असनानी एवं डीआईजी डॉ महेन्द्रसिंह सिकरवार थे। अध्यक्षता देवेन्द्र बुंदेला रणजी खिलाडी ने की। विशेष अतिथि राजुसिंह चौहान युनुस शेख, संजीव जैन, आलोक सिंह भदौरिया थे। मकसुद अली ने जिला क्रिकेट एसो. की वार्षिक गतिविधियो की जानकारी दी। अतिथि सत्कार विकास जायसवाल, आशिष सिंह, राकेश ठाकुर, वैभव अभयंकर, शुभम सेरा ने किया। श्री असनानी ने सभी खिलाडियो को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। श्री सिकरवार ने कहा कि अगले वर्ष यह आयोजन बड़े स्तर पर आयोजित किया जायेगा। स्पर्धा के फायनल में उज्जैन टीम ने रोमांचक मुकाबले मे चामुंडा क्रिकेट क्लब को 38  रन से पराजित किया। विजेता टीम के 31,000  एवं उपविजेता को 21,000 का नकद पुरस्कार दिया गया। शुभम शर्मा को मैन आफ द सीरिज एवं मैन आफ द मैच दिया गया। इस अवसर पर राजेश लुक्कड़, इन्द्रजीत राठौड़, शोएब खान, सलीम शेख, मुजीब शेख, मिर्जा मुशाइद बैग, उपस्थित थे। संचालन मकसुद अली ने किया आभार मनेज शर्मा ने माना।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग