किसान मित्र-दीदी संगठन के सदस्यो ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सांसद को दिया ज्ञापन







देवास। अखिल भारतीय किसान मित्र-दीदी संगठन ने अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी को उनके निवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष कुलदीपसिंह राजपूत जीवाजीपुरा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित किसान मित्र-दीदी संगठन के सदस्यो को आत्मा परियोजना मे 8 से 10 वर्ष से कार्यरत है। इसके बदले मे राज्य सरकार द्वारा वर्ष के मात्र 6 हजार रूपए (16 रूपए 43 पैसे प्रतिदिन) दैनिक मजदूरी दी जाती है जो कि आज के समय मे ना के बराबर है। हमें राज्य सरकार, वरिष्ठ अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा जो कार्य दिया जाता है उसे हम निष्ठा पूर्व ईमानदारी से करते है। हमारी मांग है कि ग्राम पंचायत द्वारा लगने वाला ठहराव प्रस्ताव बंद किया जाए। सरकार द्वारा निर्धारित कृषि विभाग का कर्मचारी बनाया जाए। सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दी जाए आदि। हमने कई बार मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री एवं कृषि मंत्री मप्र शासन को भी उपरोक्त मांगो को लेकर पूर्व मे ज्ञापन सौंपा लेकिन अभी तक हमारी मांगो को नही पूरा किया गया। किसान मित्र-दीदी संगठन के सदस्यो ने सांसद से मांग की है कि हमारी मांगो को शीघ्र पूरा किया जाए। अन्यथा आने वाले समय मे अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। सांसद श्री सोलंकी ने सभी सदस्यो को शीघ्र ही मांगो के निराकरण का आश्वासन दिया। ज्ञापन देते समय उपाध्यक्ष जसरथसिंह राजपूत, श्रीमती लक्ष्मी कुं. धर्मेन्द्रसिंह राजपूत, सचिव राजपाल यादव, कोषाध्यक्ष सपना दिनेश चौधरी, सदस्य मुरारी लाल, त्रिलोक पटेल, बच्चनसिह, जितेन्द्र मालवीय, हरिसिंह, सुरेश, कन्हैयालाल, गब्बूसिंह सहित संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में