कड़ी धूप मे यातायात सुधार के लिए सेवा दे रहे पुलिसकर्मियो का किया सम्मान






 

देवास। सांईनाथ मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं संस्था कर्मयोग ने कड़ी धूप मे यातायात सुधार के लिए अपनी सेवाएं दे रहे पुलिस कर्मियो का सम्मान किया। स्कूल संचालक शकील कादरी ने बताया कि मधुमिलन चौराहे से भोपाल चौराहे तक आने वाले विभिन्न चौराहो पर तैनात यातायात पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी इस तपा देने वाली गर्मी 43 डिग्री तापमान मे भी अपनी जगह पर मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले यातायात पुलिस के कर्मठ सिपाहियो एवं अधिकारियो का सम्मान दोपहर 1.30 से 3 बजे के बीच गुलाब की कली, ठण्डे पानी की बोतल, सफेद गमछा एवं मिठाई खिलाकर किया।  श्री कादरी ने बताया कि शहर मे बीते एक माह से अधिक समय से 40 से 45 डिग्री तक का तापमान है। सूरज आग उगल रहा है। सड़के तवे की तरह तप रही है, ऐसे मे तपती दोपहरी मे बडती गर्मी के पारे के बीच शहर के ट्रेफिक पुलिस कर्मचारी चौराहो पर अपनी ड्यूटी दे रहे है। धूप से बचने के लिए छतरी भी नही है, जिससे उनका हाल बेहाल हो रहा है। लोग गर्मी से बचने के लिए घरो से बाहर तक नही निकलते, लेकिन सलाम है ऐसे पुलिसकर्मियो को जो भीषण गर्मी देखे बिना अपनी ड्यूटी इमानदारी पूर्वक कर रहे है। पुलिसकर्मी खुद को गर्म हवाओ से बचाने के लिए चेहरे पर रूमाल बांधते है तो कई बगैर गमछे के ही खड़े रहते है। पुलिसकर्मियो की ईमानदारी पूर्वक नौकरी करने की इस लगन को देखते हुए स्कूल व संस्था ने उनका सम्मान कर उन्हे गमछा पहनाया, ठण्डे पानी की बोतल दी, गुलाब की कली दी व मिठाई खिलाई। इस अवसर पर कर्मयोगी वसीम शेख, अफजल गाजी, मलिक शेख, इरफान शेख, फैजान हुसैन, मुदब्बिर शकील सहित अन्य सदस्यो ने पुलिसकर्मियो से भेंट कर उनके हालचाल जाने और उनके जज्बो को सराहा।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में