कांगे्रस सेवादल ने कांंगे्रस को बहुत दिया हैै अब सेवादल को देने का समय आया है- सज्जनसिंह वर्मा


देवास। जिला देवास ग्रामीण सेवादल के पुनर्गठन को लेकर म.प कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र यादव द्वारा नियुक्त  प्रदेश पर्यवेक्षक अवध पांडे  एवं देवास शहर के प्रदेश पर्यवेक्षक अजय जोशी ने देवास में बैठक ली। देवास सर्किट हाउस में लोकनिर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने पर्यवेक्षकों से चर्चा करते हुए कहा कि देवास जिला कांगे्रस सेवादल द्वारा विगत तीन वर्षो में कांगे्रस को बहुत कुछ दिया है अब समय आया है कि कांगे्रस के समस्त कार्यकर्ताओं को चाहिये कि वो सेवादल को मजबूत बनाने के लिये दृढ़ निश्चय करने का संकल्प लें। कार्यक्रम को वरिष्ठ नेतागण पूर्व विधायक कैलाश कुण्डल, भगवानसिंह चावड़ा, पूर्व महापौर रेखा वर्मा, पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, जिला कांगे्रस अध्यक्ष यशवंतसिंह राजपूत, चंदरसिंह अमलावतिया, शहर कांगे्रस अध्यक्ष जितेन्द्रसिंंह मोंटू, एजाज शेख नीलम, तंवरसिंह चौहान, छगनलाल मिस्त्री, भारतसिंह एनाबाद, श्याम मालवीय, पोपसिंह परिहार, मनीष चौधरी, सुधीर शर्मा, रोशन रायकवार, अर्जुनसिंह ठाकुर, राजेश राठौर, वंदना पांडे, महेश राजपूत ने सम्बोधित किया । अतिथियों का स्वागत एवं स्वागत भाषण ज्ञानसिंह दरबार ने दिया। इस अवसर पर श्रुति पांचाल, गोविंद मलतारे, कमल पचोरी, रमेशचंद्र परमार, प्रेमनारायण पटेल, बलरामसिंह यादव, संतोष पटेल, महेन्द्र गुर्जर, राजेन्द्रसिंह कवडिया, जगदीश गुर्जर,दिलीपसिंह राजपूत, अनिल व्यास, जयराम मालवीय, अजय रघुवंशी, ओम राठौर, संजय रेकवाल, गोविंदसिह, भगवतसिंह पंवार, लक्ष्मी विश्नोई, मनीषा, नरेन्द्रसिंह चौहान, वीरेन्द्रसिंह राठौर,कल्याणसिंह पंवार,राहुल पाल, सुनील सोलंकी, मुकेश छारेल, सहित कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी तथा सेवा दल के समस्त कार्यकर्ता गण शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन राधाकिशन सोलंकी ने किया तथा आभार गुलाबसिंह ठाकुर ने माना।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग