काजी मरहूम निसार अहमद की बरसी पर समाजसेवियों का होगा सम्मान





देवास। शहर सीनियर काजी रहे मरहूम निसार अहमद की बरसी पर प्रतिवर्ष हाजी हकीम निसार अहमद एकेडमी सम्मान समारोह आयोजित करती है। इस वर्ष भी यह सम्मान समारोह 24 जून को होगा। जिसमें कई प्रतिष्ठित हस्तियां शिरकत करेंगी गौरतलब है कि हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल को कायम करते हुए दोनो समाज से समाज सेवा के क्षेत्र मे अहम भूमिका निभाने वाले लोगो का सम्मान करती है। साथ ही ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बेहतर घर सजाने वाले लोगों को चांदी का गुंबदे, खिजरा की कृति भेंट करती है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर इटावा स्थित मस्जिद असरार मे एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता शहर सीनियर काजी मौलाना इरफान अहमद अशरफी साहब ने की बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की। इस अवसर पर काजी नोमान अहमद अशरफी, सीरत कमेटी सदर सुल्तान अहमद अशरफी, सेंट अशरफ फाउंडेशन के सदर सैयद जफर अली, नजीर सर अशरफी विंग के सदर राजा कुरैशी, सईद अशरफी, इमरान मैकेनिक शकील पठान, शादाब अशरफी, डॉक्टर शरीफ जमाल, बब्बू अशरफी मिल वाले, रईस मंसूरी संजरी, शाकिर ठेकेदार आदि उपस्थित थे। 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में