जैन समाज के राष्ट्र स्तरीय परिचय सम्मेलन मे युवक-युवतियो ने खुले मंच से दिया परिचय

 



देवास। भारतीय जैन संगठना द्वारा प्रथम बार समाज का एक अभिनव परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। संगठना अध्यक्ष अरविंद पाणोत एवं सुलभ जैन ने बताया कि उज्जैन रोड स्थित आशीर्वाद गार्डन में सम्पन्न हुए सम्मेलन मे जैन समाज के 250 युवक-युवतियो ने खुले मंच से अपना परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रफुल्ल पारख, अनिल राका, दिलीप डोषी, राज्य महासचिव वीरेन्द्र नाहर, पूर्व महिला राज्य अध्यक्ष साशा जैन, समाज के सहयोगी रवि जैन, नीतिन जैन, अभिषेक डोसी, संजय जैन, मनीष मार्बल, आशीष धारीवाल, नीलेश छाबड़ा, संजय कटारिया आदि ने दीप प्रज्जवलन कर किया। अतिथियो का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर एवं शील्ड भेंटकर किया गया। तत्पश्चात अतिथियो द्वारा युवक- युवती परिचय सम्मेलन की पुस्तिका का विमोचन मंच से किया गया। अतिथि व प्रत्याक्षियो को पुस्तक वितरीत की गई। अतिथि उद्बोधन के बाद इंदौर, भोपाल, उज्जैन, अहमदाबाद, मुंबई, नागपुर, मंदसौर, सूरत, होशंगाबाद, जबलपुर सहित देश के विभिन्न हिस्सो से आए युवक- युवतियो ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया। भारतीय जैन संगठना का परिचय जिलाध्यक्ष एवं संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कराया। युवक- युवतियो का परिचय पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल पारख एवं सम्मेलन के प्रदेश प्रभारी अनिल राका ने कराया। परिचय सम्मेलन की मुख्य विशेषता यह रही कि समस्त विवाह योग्य युवक-युवतियों द्वारा एक मंच पर उनके मन की बात, उनके भविष्य की योजनाओ और जीवन साथी को लेकर उनकी सोच, उनकी आशा-उम्मीदो पर खुलकर संवाद हुआ। भारतीय जैन संगठना द्वारा विगत 34 वर्षों से समय- समय पर परिचय सम्मेलन आयोजित किये जाते रहे है। इनमे समयानुसार नवीन प्रयोग किए जाते रहते है। अभिभावको को एक ही साथ एक ही मंच पर कई प्रत्याशियो से रूबरू होने का अवसर मिला। संचालन मंजू जैन एवं संगीता चौधरी ने किया। कार्यक्रम मे सहभोज भी हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर रेणुका दिपिन जैन प्रेस्टीज, ललित सरदाना, नरेश भंडारी, मनीष चांदी, महावीर जैन सुवासरा, पारस जैन इटावा, संजय तलाटी, उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, कोषाध्यक्ष गिरीश संघवी, सहसचिव आकाश जैन, हार्दिक जैन, राहुल चौधरी, प्रभा जैन, ममता जैन, श्रद्धा जैन, सिद्धि जैन, समता जैन, प्रियंका जैन, रीना जैन, सिद्धी गिरीश जैन, निष्ठा जैन आदि ने समस्त समाजजनों का आभार माना।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में