इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देवास ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन 







देवास। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की देवास ब्रांच ने जिलाधीश डॉ. श्रीकांत पाण्डेय को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में केन्द्र सरकार से मांग की गई कि हास्पिटल, नर्सिंग होम्स, डॉक्टरों एवं चिकित्साकर्मियों के खिलाफ होने वाले लगातार हमले, तोडफ़ोड़ एवं मारपीट के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट अगेन्स्ट वायलन्स कानून जो बना हुआ है उसे सख्ती से लागू किया जाए। 

यह कानून अभी बना हुआ है लेकिन यह गैर जमानती है एवं कुछ ही राज्यों में इसे लागू किया जा रहा है। इसको देशभर में और सख्त बनाकर लागू किया जाए। 

हाल ही में कोलकाता में हुई घटना में जहां एक अस्सी साल के अत्यंत गंभीर मरीज को अस्पताल मेें लाया गया था, जिसे डॉक्टरों के सतत प्रयास के बाद भी बचाया नहीं जा सका। उसके साथियों ने हास्पिटल में कई सारे युवा चिकित्सको के साथ मारपीट की एवं उसमें से एक युवा डॉक्टर की सिर की हड्डी टूट गई ओर वह गंभीर अवस्था में है जिसे लेकर आज विरोध स्वरूप देशभर के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया।देवास में आयएमए देवास ने भी जिलाधीश को ज्ञापन दिया।  इंडियन डेंटल असोसिएशन देवास ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. नितिन मुंगी द्वारा भी इसका समर्थन किया गया । ज्ञापन का वाचन आयएमए अध्यक्ष डॉ. योगेश वालिम्बे ने किया। इस अवसर पर डॉ. शिवेन्द्र मिश्रा, डॉ. आलोक श्रीवास्तव, डॉ. एम एम अग्रवाल, डॉ. प्रमोद माहेश्वरी, डॉ.श्रीमती देवकर, डॉ. राहुल सोलंकी, डॉ. इंदरजीत अरोरा, डॉ. देवेन्द्र राठौर, डॉ. पूनम भाटिया एवं अन्य डॉक्टर्स उपस्थित थे। 

 

 






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में