इंदौर के ऑटो चालक की लाश पुनासा मार्ग के जंगल में मिली, सिर में गोली मारकर की हत्या

 



भारत सागर, देवास


सतवास-पुनासा मार्ग पर पुनर्वास स्थल के सामने जंगल में चुना भट्टी में शनिवार सुबह अफजल सरकार के खेत के पास एक युवक की खून में सनी लाश मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारियों की मीटिंग ले रहे एडिश्नल एसपी नीरज चौरसिया, एसडीओपी निर्भयसिंह अलावा 6 से अधिक थानों के टीआई के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के जेब से निकले मोबाइल नंबर पर संपर्क कर परिजनों को सूचना दी तो पता चला मृतक का नाम राजू उर्फ भूरा 35 पिता हबीब खान निवासी दौलतगंज थाना क्षेत्र इंदौर है। उसके सिर में किसी ने गोली मारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ___ एसडीओपी अलावा व कांटाफोड़ थाना टीआई वीपी शर्मा ने बताया मृतक इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 5 के बाहर ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता था। उसकी पी 7 ने कहा रात में वह सतवास तरफ जाने का कहकर निकला था, सुबह पता चला की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। शॉर्ट पीएम में मृतक के सिर में ही इंजरी की पुष्टि हुई है। इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान भी मिले हैं।


पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक सतवास क्षेत्र में अकसर जुआ व सट्टा खेलने के लिए आता था, जिसके पहचान वाले भी इस क्षेत्र में रहते हैं, जिन्हें पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है। इधर ग्रामीणों की माने तो मृतक अक्सर जुआ-सट्?टा खेलते समय बेइमानी करता था, जिसके साथ में खेलने वालों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। घटना स्थल पर बागली टीआई अंतिम सोनी, कांटाफोड़ टीआई शर्मा, कन्नौद टीआई जेआर चैहान, नेमावर थाना प्रभारी जयवंतसिंह ककोडिया, हरणगांव प्रभारी संतोष बघेला, सतवास प्रभारी राजेन्द्रसिंह पंवार जांच के लिए अधिकारियों के साथ पहुंचे थे। दरअसल पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को क्षेत्र के थाना प्रभारियों की बैठक बुलाई थी और सुबह लाश मिलने की सूचना पर अधिकारी सभी थाना प्रभारियों को मौके पर ले गए थे। कॉल डिटेल निकलवा रही है पुलिस- प्रारंभिक जांच में युवक की मौत सिर में गोली लगने से होना सामन आया हैलाश के पास ही गोली का खोल बरामद हुआ है। पुलिस ने सतवास सहित आसपास के ग्रामों में भी मृतक राजू उर्फ भूरा खान के पहचान वालों की जानकारी जुटाई, लेकिन शाम तक पता नहीं चला कि वह सतवास क्षेत्र में किससे मिलने के लिए आया था। पुलिस मृतक के पास से मिलने मोबाइल के नंबरों की कॉल डिटेल निकलवा रही है, एक-दो दिन में हत्या का खुलासा हो सकता है। शव को पीएम के लिए कन्नौद के शासकीय अस्पताल में भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में