ग्रीष्मकालीन शिविर मे बच्चो ने सूखे पौधो को पानी पिलाकर किया हराभरा
हर पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाने व सुरक्षा का लिया संकल्प
देवास। संस्था श्री विद्धेश्वर द्वारा 15 दिवसीय निशुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न प्रजातियो के पौधो का रोपण किया गया। आयोजक अंकित शर्मा एवं प्रशिक्षक प्रिंस कटेसरिया ने बताया कि संस्था श्री उद्योन मे विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे प्रगति को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए शिविर के बच्चो द्वारा इस गार्डन को पहले तो यहां फैला कचरा, कुछ अन्य वस्तु से गार्डन प्रदूषित व दूषित हो रहा था, जिससे कई पेड़ सूख गए थे। जब से ग्रीष्मकालीन शिविर लगा तब से शिविर के बच्चो ने गार्डन को स्वच्छ व पेड़ों को नई जीवन प्रदान किया। बच्चों ने 15 दिन के शिविर में अपना समय निकालकर पौधो को हर रोज पानी दिया। जिससे वह हरे-भरे हो गए। इतनी धूप मे भी यहां उनकी प्रकृति व पर्यावरण का एक अनूठा भाव है। बच्चों के मन मे पर्यावरण को और भी सुंदर स्वच्छ बनाने का उत्साह जागा। यहां पर अधिकतर लोग गार्डन मे घूमने आते है। मगर कई कचरे वह अपने साथ लाई खाने पीने की चीज डस्टबिन होने के बावजूद भी गार्डन में फैला देते हैं, यहां पर बच्चों ने पहले तो पूरे गार्डन को सफाई कर पैरो मे नियंत्रण पानी दिया। जिससे पेड़ हरे-भरे हो गए। इतनी गर्मी में भी इस समय के मे बच्चो ने कई गतिविधियां भी सीखी। मगर साथ ही अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने मे भी अहम योगदान दिया और संकल्प लिया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सिर्फ पौधे लगाएंगे बल्कि उनकी सुरक्षा भी करेंगे। कार्यक्रम में अनंत नारायण शर्मा, पितांबर पाटिल, जय प्रकाश मालवीय, सुनील पाटीदार, नरेंद्र शर्मा, लकी पांचाल, दीपक चौहान, नीरज चौहान, अंश शर्मा सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे उक्त जानकारी राजेश गोंदिया ने दी।
Comments
Post a Comment