ग्राम पंचायत बैरागढ़ के सीईओ ने लगाई रात्रि चौपाल, सुनी समस्याएं


देवास। आम नागरिको के जनहित की समस्याओ को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा विगत दिनों सरकार आपके द्वार अभियान प्रारंभ किया गया। अभियान के अंतर्गत सरकार के नए नियमो के अनुसार ग्राम बैरागढ़ मे जिला पंचायत सीईओ शीतल पाटले ने रात्रि मे सभी अधिकारियो के साथ ग्राम पंचायत पर चौपाल लगाई और ग्रामीणो की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने सीईओ के समक्ष वृद्धावस्था पेंशन, राशनकार्ड बनवाने, गांव मे नया ट्रांसफार्मर लगवाने, खेतो के रास्तो का निराकरण, बिजली और पेयजल की समस्या, ग्राम मे मुख्य मार्गों की सड़क निर्माण आदि विभिन्न समस्याएं सुनाई। श्रीमती पाटले ने अधिकारीयो को समस्याओं को मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिपं सदस्य तंवरसिंह चौहान, जिला महामंत्री नरेन्द्रसिंह जादौन, सरपंच सांईदास, सचिव शिवाजी, सुभाष जोशी, मोदीराम जाट, शंकरलाल पटेल, पप्पूसिंह जादौन सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन व विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में