बुधनी इंदौर रेल परियोजना के लिये सोलंकी को दिया ज्ञापन
नसरुल्लागंज । सेंट्रल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश सोलंकी से नसरूल्लागंज नगर परिषद अध्यक्ष अनीता लखेरा से भेंट की और बुधनी नसरुल्लागंज रेलवे लाइन परियोजना पर चर्चा कर ज्ञापन सौंंपा । उक्त जानकारी देते हुए सिलाई कलामंडल के पूर्व अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी ने बताया कि सेंट्रल रेलवे सलाहकार समिति जबलपुर जोन भारत सरकार के सदस्य मुकेश सोलंकी नसरूल्लागंज दौरे पर आए और बुधनी परियोजना में क्षेत्र की जनता की ओर से सुझाव मांगे जिस पर क्षेत्र क के मंडल अध्यक्ष भाजपा लखन यादव नगर परिषद के प्रतिनिधि एवं महामंत्री राजेश लखेरा उपाध्यक्ष राजेश पवार ने श्री सोलंकी को एक पत्र सौंपते हुए नसरुल्लागंज रेलवे स्टेशन को नगर से नजदीक बनाने की मांग की और नसरुल्लागंज को श्रेणी का भव्य स्टेशन जो सर्व सुविधा हो वह बनाने की मांग की इसे आगामी समय में नगर के यात्रियों और आसपास के नागरिकों को सुविधा मिल सके । साथ ही कन्नौद खातेगांंव में श्री सोलंकी का स्वागत कर सुझाव पे्रेषित किए श्री सोलंकी ने बताया कि यह परियोजना मूलत: कार्य प्रारंभ होने से 4 वर्ष के भीतर पुर्ण किया जायेगा । इस अवसर पर सरपंच नरेंद्र कान्सल, उप सरपंच विनोद खोकर, दयाराम चौहान, कैलाश सोलंकी, जितेंद्र नायक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment