भजनों ने भक्ति से भाषाओं की सीमाओं को तोड़ दिया, वारंगल (तेलंगाना) में द्वारका मंत्री के भजनों पर झूम उठे श्रोता
देवास। रुक्मणी विठ्ठल मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के अवसर पर नागोरिया पीठाधीश्वर श्री विष्णु प्रपन्नाचार्य जी महाराज के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम देवास से एक हजार किलोमीटर दूर तेलांगना राज्य में हैदराबाद के पास वारंगल शहर में रुक्मणी विठ्ठल मन्दिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन मन्दिर प्रांगण में सम्पन्न हुवा। गणेश वंदना के साथ ही भक्तो का रुझान भगवत भक्ति में होने लगा था। हनुमान जी के भजन फेरे है माला राम की.... पर हनुमान जी के स्वरूप में राजू सुले ने गजब की कलाकारी दिखाई भक्त भाव विभोर हो गए। भजन ये प्रार्थना दिल की बेकार नही होगी पूरा है भरोसा मेरी हार नही होगी ...जब बिन मांगे मिलता तो बोल के क्यो मांगे पर द्वारका मंत्री ने खूब तालिया बटोरी। गुरु देव के आगमन पर भजन एक आस तुम्हारी है विश्वास तुम्हारा है..... से माहौल गुरु भक्ति से ओतप्रोत हो गया। गुरुदेव श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य जी महाराज ,स्वामी श्री वासुदेवाचार्य विधाभास्कर जी माहराज ,वेंकटेश परपन्नाचार्य जी महाराज की उपस्थिति में एकली खड़ी रे मीरा बाई भजन पर पूरे हाल में मौजूद हजारो भक्तों ने जम कर नृत्य किया। भक्तो के उत्साह से सरोबार गुरुजनों ने पहलीबार भक्तो के साथ नृत्य किया। गुरुओ को अपने बीच पा कर भक्तो का उत्साह चरम पर पहुंच गया। बेटियो को समर्पित गीत में गुडिय़ा तेरे आँगन की से उपस्थित भक्तो ओर माता बहनों की आँखे नम हो गई । इस यादगार कार्यक्रम से देवास नगर का नाम तेलंगना में रोशन हुवा। अंत मे आभार मन्दिर ट्रस्ट के सुरेश वाडिया ने माना। श्री मंत्री के साथ आरगन पर सागर सिसोदिया,ढोलक पर अंतिम बारोट,तबला पर आयुष शर्मा,पेड़ पर राहुल बागेश्वर,साथी कलाकार संदीप यादव,हिमांशु पालीवाल ,राजेश सुले ने शानदार संगीत और कलाकारी पर भक्तो की दाद बटोरी। उक्त जानकारी गुरु भक्त मण्डल के राजकुमार सोलंकी, राजेश सेन ने दी।
Comments
Post a Comment