अवैध मदिरा निर्माण, परिवहन एवं संग्रहण पर कार्यवाही
देवास। कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में सोमवार को आबकारी वृत सोनकच्छ में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं संग्रहण के विरुद्ध कार्यवाही ग्राम बुधासा, सादीखेडा, ओड, गंधर्वपुरी एवम् पुष्पगिरी के पास सवेरा ढाबा में की गई। कार्यवाही के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, जिसमें 04 ज्ञात तथा 02 प्रकरण अज्ञात पंजीबद्ध किये गये। प्रकरणों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके पर छोड़ा गया। कार्यवाही में 55 लीटर हाथभट्टी मदिरा 300 किलो ग्राम महुआ लहान, 14 बोतल बियर, 24 पाव देशी प्लेन मदीरा बरामद किया गया। बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 29260 रुपये है। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक डी. पी. सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम नारायण यादव, आबकारी आरक्षक गोविंद बड़ावदिया, दिपक टटवाडे, अशोक कुमार सेन, राजेश जोशी, संगीता यादव एवं न.से. किशोर सिसोदिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment