अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक दिवसीय योग शिविर कल

 


देवास। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे 21 जून को विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी शाखा देवास और नित्यम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नित्यम फाउंडेशन सचिव धर्मेन्द्र पंड्या ने बताया कि योग अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार बद्रीनाथ धाम नगर स्थित दिव्य सांई पैलेस पर प्रातः 7 बजे प्रारंभ होगा, जो कि 8.30 तक चलेगा। योग मे आने वाले सदस्यो के लिए कारपेट उपलब्ध रहेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगाचार्य डॉ. बीके तिवारी रहेंगे। मुख्य वक्ता के रूप मे क्षेत्रीय संगठक विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी सुश्री रचना दीदी रहेंगे। अध्यक्षता नित्यम फाउंडेशन अध्यक्ष कैलाश नारायण पंड्या करेंगे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मनीष सोलंकी, विक्रम अवार्ड प्राप्त सिंकदर कुरील, खेल प्रशिक्षक अनिल श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे। समस्त नागरिक बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर योग शिविर को सफल बनाने की अपील सर्वश्री नागेन्द्रसिंह, विक्रम शर्मा, अनिल चावड़ा, शक्तिसिंह डाबी, संस्था हिन्दू वाहिनी संयोजक वासुदेव परमार, उस्ताद फाउंडेशन अध्यक्ष धनंजय गायकवाड़, श्री रामराज परिवार सेवा समिति के सचिव कपिलसिंह पवार आदि ने की है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में