अमर शहीद संदीप की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी कई युवाओं को प्रेरणा मिलती रहेगी उनकी शहादत से - दुर्गा दीदी
अमर शहीद संदीप यादव को गायत्री परिवार की श्रद्धांजलि सुमन व आर्थिक सहयोग से भावांजलि
परिवार जनों की वेदना कम हो इस हेतु विशेष गायत्री मंत्र से की प्रार्थना
गायत्री प्रज्ञापीठ संरक्षिका ने सहयोग राशि में अपने एक माह के मानदेय को किया अर्पित
देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा देवास द्वारा देश के खातिर अपनी जान देने वाले वीर सपूत शहीद संदीप यादव को श्रद्धांजलि समर्पित की साथ ही गायत्री साधकों द्वारा छोटी सी आर्थिक भावांजलि भी संदीप के पिताजी को अर्पित की । गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि गायत्री परिवार के परिजन अमर शहीद संदीप यादव के घर पहुंचे एवं अमर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन वंदन किया एवं भावभरी श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात सामूहिक गायत्री मंत्र द्वारा परिवार जनों की वेदना कम हो इस हेतु विशेष प्रार्थना की गई । गायत्री परिवार की वरिष्ठ परिजन दुर्गा दीदी ने श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारत माता के लाल संदीप यादव की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी इनके बलिदान को भारतवासी सदा नमन, वंदन करेगें तथा अमर शहीद की पत्नी को ढांढस बंधाते हुए कहा कि आपको कमजोरी से नहीं बल्कि धैर्यपूर्वक जीवन जीना है एवं परिवार में अमर शहीद संदीप यादव की कमी को पूरा करना है । गायत्री परिवार आपके हर दु:ख सुख में हर पल तैयार है । युवा प्रकोष्ठ के प्रमोद निहाले ने जिले के समस्त युवा मंडलों की ओर से अमर शहीद संदीप यादव को श्रद्धांजलि समर्पित की साथ ही रामकिशन बजाज ने गायत्री प्रज्ञापीठ भौंरासा की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की । गायत्री परिवार के राजेन्द्र पोरवाल, महेश आचार्य, कन्हैया लाल मोहरी, विष्णुप्रसाद राठौड़, संतोष पांचाल, दिलीपसिंह सोलंकी, हजारीलाल चौहान, सालिग्राम सकलेचा, मुकेश यादव, देवकरण कुमावत, गेंदालाल माली, जीवनसिंह ठाकुर, रमेश इनानी, नारायण सेठ सहित कई परिजनों ने अमर शहीद परिवार को आर्थिक रूप से छोटी सी भावांजलि संदीप के पिता को अर्पित की साथ ही परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी का साहित्य भेंट किया गया ।श्रद्धांजलि सभा का संचालन महेश आचार्य ने किया ।
Comments
Post a Comment