अजाक्स ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन


देवास। पिछले कुछ दिनों सेे खातेगांव जनपद शिक्षा केन्द्र में वर्षो से जमे हुए बीआरसी राजेन्द्र सोनी द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति के कर्मचारियों के साथ शासकीय तौर पर भेदभाव पूर्ण दुर्व्यवहार कर हेमंत कचोली, रेवाराम कामले, सरदारसिंह चौहान, विजय पंवार आदि के साथ सोनी द्वारा अभद्रता करते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया जाकर निलंबित कराने की धमकी दी गई। वहीं देवास में एम जी हास्पिटल में करे कोई भरे कोई वाली कहावत चरितार्थ हुई जिसकी शिकार नर्सिंग सिस्टर एवं समाजसेवी रश्मि पांडेकर हुई। श्रीमती पांडेकर को प्रशासकीय प्रक्रिया का पालन किये बगैर निलंबन तक कर दिया वेतन वृद्धि रोककर उनकी जगह लेबर रूम में 18 साल जूनियर स्टाफ नर्स सुधा नायर को प्रभार दिया है। देवीराम राठौर रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पलासी जनपद पंचायत कन्नौद को पंचायत के उपसरपंच राकेश मीणा द्वारा मोबाईल पर जातिसूचक शब्द एवं गंदी गालियां दी गई जिसकी रिकार्डिंग थाना प्रभारी को सौंपी। थाना प्रभारी द्वारा अजा जजा एक्ट के तहत मुकदमा दायर न करते हुए मामुली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। इस प्रकार की घटनाओं से अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारियों में निराशा बढ़ी ओर रोष भी बढ़ा। जिसके कारण आज अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स)द्वारा जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय के नेतृत्व प्रभारी मंत्रि को ज्ञापन  सौंपा। इस अवसर पर जगदीश मालवीय हेमराज गोखले,दिलीप बारिया,संतोष बारोलियाअजाक्स कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में