सॉफ्टबॉल के खिलाड़ी  सोलन हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना 


देवास जिला सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन के सचिव श्री अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित नवी राष्ट्रीय  मिनी सॉफ्ट बॉल चैंपियनशिप जोकि 5 अप्रैल से 11 अप्रैल 2019 तक आयोजित होगी देवास जिले की ओर से कुमारी दीपा तिवारी. पूजा सिंह. मुस्कान   चौधरी एवं शेखर शेख मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे । सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना हुए।  शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी,मदन लाल कहार, मनीष सोलंकी, रागिनी चौहान,अनु भैया, राजीव श्रीवास्तव, चंद्रपाल सिंह सोलंकी  सुषमा अरोरा कल्पना नाग पीएम तिवारी आदि ने खिलाडियोंं को शुभकामनाएं दी ।

 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग