शराब पीने के बाद मानव की प्रवृति दानव रूपी हो जाती है  - मनोहर गुरु 

 

साप्ताहिक गायत्री परिवार का नशा बन्दी आयोजन मानकुंड, हाटपिपल्या में 

युवा प्रकोष्ठ का संकल्प 108 नशा मुक्ति कार्यक्रम करेंगे 

       देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार देवास द्वारा प्रति रविवार की शाम को निरंतर किसी गरीब बस्ती या गांव में नशा बन्दी आयोजन किया जाता है, इसी कड़ी में रविवार को हाटपिपल्या के पास स्थित ग्राम मानकुंड में बड़े उत्साह पूर्वक जोश के साथ नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। गायत्री शक्तिपीठ देवास जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि गायत्री परिवार के महेश आचार्य एवं कन्हैयालाल मोहरी के नेतृत्व में रविवार की शाम को गायत्री परिवार की नशा मुक्ति टीम हाटपीपल्या के पास ग्राम मानकुंड में पहुंचकर कई आयोजन किए । आयोजन में सर्वप्रथम मानकुंड के माँ अंबिका मंदिर से प्रभावी नशा बन्दी रैली पूरे गांव में निकाली गई जिसमें नशा मुक्ति नारे -

 गुटखा खाओं गाल गलाओं , अपनी अर्थी खुद सजाओं !!

बीड़ी पीकर खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है । 

गांजा भांग शराब तंबाकू, ये सब है जीवन के डाकू आदि लगा रहे थे । रैली में बच्चे एवं ग्रामीण हाथ में नशा विरोधी तख्तियां लेकर चल रहे थें, नशामुक्ति रैली पश्चात अंबिका माता मंदिर कालोनी के परिसर में दीपकों से नशा मुक्ति गायत्री दीपयज्ञ कर ग्रामीण जनों  को नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया एवं प्रोजेक्टर द्वारा शानदार नशा विरोधी फिल्म दिखाई गई ।

         गायत्री तीर्थ हाटपीपल्या के संरक्षक मनोहर गुरु ने नशा बन्दी आयोजन में ग्रामीणों को संदेश दिया कि नशे के कारण की मानव की प्रवृति दानव जैसी बन जाती है शराब पीने के बाद व्यक्ति अपना नियंत्रण खो देता है, उसकी सोचने समझने की शक्ति नष्ठ हो जाती है और वह अप्रिय घटनाओं को अंजाम देता है । गायत्री शक्तिपीठ युवा प्रकोष्ठ आमजन से निवेदन करता है कि जहाँ पर दुर्व्यसनों की भरमार है, कृपया गायत्री परिजनों को आमंत्रित कर नशा मुक्ति आयोजन करवा सकते है । ग्राम मानकुंड के निवासी मुकेश पाटीदार, हुकुमसिंह, गोपालसिंह एवं मनोहरसिंह सहित कई परिजनों ने नशा बन्दी आयोजन में अपने दुर्व्यसन - बीड़ी, तंबाकू, गुटखा, सिगरेट को त्यागने का संकल्प पत्र भरा एवं आजीवन इस लत से दूर रहने की संकल्पित हुए । नशा मुक्ति आयोजन में  ग्राम मानकुण्ड के शंभूसिंह राठौर, भगवानसिंह दायजी, सुमेरसिंह सहित गायत्री परिवार के प्रमोद निहाले, गिरीश गुरु भंवरसिंह, दिलीपसिंह सोलंकी, हजारीलाल चौहान, गणेशप्रसाद व्यास, विकासगिरि,धर्मेन्द्र कुशवाह, सुरेन्द्र दुबे,प्रहलादसिंह सोलंकी सहित कई परिजनों का विशेष सहयोग रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !