संत कंवरराम साहिब का 134 वां जन्मदिन अटूट श्रद्धा से मनाया पूजन अर्चन, सुखो सेसा ठंडाई वितरित की 








देवास। सिंध के अमर शहीद संत श्री कंवर राम साहिब का 134 वां जन्मदिन अटूट श्रद्धा के साथ मनाया गया । जवाहर चौक विक्रम सभा भवन के पास  संत आसुदाराम प्याउ पर शनिवार दोपहर 12 बजे चिंटू महाराज द्वारा संत कंवर रामजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन पाठ कर विधिवित शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर सिंधी समाज के वरिष्ठ कन्हैयालाल रिजवानी, वासुदेव असनानी, धनराज लखमानी,ईश्वर लखमानी,  आनंदराम खट्टर, नंदलाल पंजवानी, शंकर राजचंदानी आदि ने संत कंवर राम जी की आरती की। खूबचंद मनवानी ने बताया कि संतों की ओजस्वी वाणी एवं बताए मार्ग से समाजजनों का उत्थान होता है ऐसे ही हमारे सिंधी समाज के महान संत शिरोमणि संत कंवर राम जी का जन्मोत्सव सिंधी समाज के गणमान्यजनों द्वारा जवाहर चौक में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अटूट श्रद्धा के साथ मनाया गया इस अवसर पर समाज अध्यक्ष शंकरलाल तलरेजा, महेश राजानी, वरिष्ठ समाज सेवी जयपाल राजानी, अशोक मनवानी, विष्णु तलरेजा, पूरण तलरेजा, अशोक पेशवानी, अशोक लखमानी, अनील पंजवानी, वेदकुमार राजचंदानी, सावनदास राजानी, शंकर रोहड़ा, चंद्रभान नानवानी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सुखो सेसा एवं ठंडाई संत कंवररामजी को भोग लगाकर सुख शांति की कामना की एवं सुखो सेसा एवं ठंडाई का वितरण किया तथा सभी ने एक दूसरे को संत कंवर राम जन्मदिवस एवंं राम नवमी की बधाई दी । 

 







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में