सड़क किनारे कुएं में कार गिरने से ससुर व दो दामादों की मौत


बावई-पोलाय जागीर मार्ग पर सोमवार शाम 4 बजे सड़क किनारे कुएं में कार गिरने से ससुर व दो दामादों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार निकालने में पुलिसप्रशासन को साढ़े पांच घंटे लग गए। एक बार रस्सा टूटने से कार आधे कुएं में आकर फिर नीचे जा गिरी। राहत कार्य में लगा एक ग्रामीण भी कुएं में गिर कर घायल हो गया। हादसा कार की गति तेज होने से हुआ। अचानक मोड़ आने से कार चालक आशीष से नियंत्रित नहीं हुई और सड़क से उतर कर एक ढलान वाले हिस्से से कूदी। दूसरी ओर कुएं के अंदर बनी मुंडेर से टकराई व उलटी होकर गिर गई। कुएं पानी होने के साथ कीचड़ भी था जिसके कारण कार धंस गई। घटना के बाद से पुलिस- प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली। प्रशासन ने देवास से ट्रैफिक पुलिस के काम आने वाली क्रेन बुलाई। 6.45 बजे देवास से क्रेन आई। कार को निकालने के लिए मात्र 1 रस्सा बांधा, जो कार का वजन झेल नहीं पाया। कार को जब ऊपर खींचा जा रहा था, तब 30 फिट पर आकर रस्सा टूट गया। कार 30 फिट अंदर जाकर फिर गिर गई। चालक आशीष का शव उसमें फंस गया। अन्य दो मृतक झटके से कार में से निकलकर गिर गए और कार में दब गए। उसके बाद दूसरी क्रेन की मदद से कार को निकाला गया। आशीष का शव कार में ही फंसा हुआ निकला। बाद में नगर के एक युवक ने कुएं में उतरकर उसकी एक के बाद एक शव निकाले । बड़ी मशक्कत के बाद कार को रस्सी से बांधकर ऊपर खींचा गया। इसमें तीन शव थे। हालांकि रस्सी टूटी और कार फिर पानी में जा गिरी। बाद में फिर वही मशक्कत करना पड़ी, तब जाकर कार बाहर निकल पाई। एक व्यक्ति जो कि शवों का रेस्क्यू कर रहा था, लेकिन उसके पास कोई सुरक्षा उपकरण नहीं होने से 55 फीट ऊंचाई से पानी में गिर गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक सुबह एक्सरे होगा। उधर प्रशासन ने किसी भी प्रकार के कोई खास रेस्क्यू करने के लिए उपकरण नहीं थे। लाइट व्यवस्था नही गाड़ियों की हेडलाइट व टार्गों में पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन चला।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में