राष्ट्रीय जू-जित्सु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के लिए म.प्र. टीम चैन्नर्ई रवाना 






देवास। जू-जित्सु एसोसिएशन म.प्र. द्वारा म.प्र. टीम के लिए यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी गोमती नगर देवास में राज्य स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें म.प्र. के अलग अलग जिलों से चयनित 110 खिलाडियों ने भाग लिया। म.प्र. जू-जित्सु संघ के अध्यक्ष सेन्साई विजेन्द्र्र खरसोदिया के मार्गदर्शन में चयन प्रकिम्रया के साथ में 14 खिलाडियों का चयन किया गया जिसमें 7 महिला खिलाडी व 7 पुरूष खिलाडी सम्मिलित है। यह टीम 3,4,5 अपै्रल को रामचंद्र मेडिकल सार्इंस यूनिवर्सिटी चेन्नई में आयोजित होने वाली है। राष्ट्रीय जू-जित्सु प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना हुई। टीम के मुख्य कोच विजेन्द्र खरसोदिया ने बताया कि प्रतियोगिता में नेेवाना, फाइटिंग सिस्टम, कांक्टेक्ट, नेगी, डियो शो, डियो क्लासिक इन अलग अलग इवेन्टस में म.प्र. के खिलाडी अपने वजन समूह व आयु वर्ग में म.प्र. का प्रतिनिधित्व करेंगे व पहली बार पैरा इवेन्ट में म.प्र. केे खिलाडी भाग लेंगे। यह इवेंट शरीर से दिव्यांग खिलाडी के लिए यह आयोजित किया जाता है। उक्त प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाडी 7 व 8 अपै्रल को चेन्नई में ही आयोजित वल्र्ड रेकिंग साउथ एशियन जू-जित्सु  चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। महिला टीम मेंं रोहिणी कलम, वैदेही शर्मा पूजा रावत, युक्ति राजचंदानी, नान्या वाघमारे, प्रीति नागलोश, दिलजीत कौर , पुरूष टीम में सुरेश खरे, कपिल खरे, कुंदन सोलंकी, विशाल प्रजापत, देवराज हनुल, अजय विश्वकर्मा, विनय कंवर शामिल हैं। खिलाडियों को संस्था संरक्षक देवास विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर सुभाष शर्मा, अबरार शेख, अभय श्रीवास, प्रेम परमार, रजनीश साहू, सहज सरकार, संतोषी सोलंकी, विनोद सोलंकी, रश्मि कलम, ऋषभ त्रिवेदी, रेणुका कलम, मुकेश शर्मा, अनिकेत चौधरी, वैभव लिमकर, रितिक सोलंकी एवं पालकगणों ने पुष्पमाला पहनाकर एवं शुभकामनाएंं देकर रवानगी दी।  जू-जित्सु म.प्र. संघ के सह सचिव प्रेम परमार ने बताया कि म.प्र. टीम के कोच विजेन्द्र खरसोदिया एवं मैनेजर अशोक सोन रहेंंगे। 

 





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !