पर्वत परिक्रमा सफल बनाने हेतु आगे आए अनेक संगठन
केदारेश्वर महिला मण्डल एवं अ.भा.आंगनवाडी महासंघ ने मिलन समारोह आयोजित कर पर्वत परिक्रमा का दिया निमंत्रण
देवास। श्री केदारेश्वर महिला मण्डल समिति ने केदारेश्वर मंदिर छोटी पाती राजबाडा एवं अखिल भारतीय आंगनवाडी कर्मचारी महासंघ ने मिलाप गार्डन पर मिलन समारोह आयोजित कर आगामी 7 अपै्रल रविवार को माँ चामुण्डा-माँ तुलजा भवानी पर्वत परिक्रमा में उपस्थित होने के लिए नगरवासियों को आमंत्रित किया। सभी ने एक स्वर मे नगर की इस परम्परा को मिसाल के रूप में कायम करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नीतू जाधव, रंजना राणा, शकुंतला परमार्थी, नीलम परमार्थी, उमा तिवारी, संतोष जाधव, ललिता पटेल, एल एन मारू, अजय उपाध्याय, सुनील पांडे, महेन्द्रसिंह राणा, स्नेहलता गौड, रूकमणि यादव, रानीसिंह, जरीना खान, सुनीता भदोरिया, कमलादेेवी परमार्थी, सविता यादव, उषा सेन, जागृति बेरागी, रिचा शर्मा, उर्मिला बैरागी, छाया बैरागी, हेमा बैरागी, हेमलता वैष्णव, हिमानी परमार्थी, उमा तिवारी, प्रमिला ठाकुर, रेखा सोलंकी, अजु शर्मा, प्रज्ञा परमार्थी, बबली परमार्थी, पूजा बैरागी, प्रीति राजपूत, हंसा हरोडे आदि बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी विजय जैन ने दी।
Comments
Post a Comment