नगर जनहित सुरक्षा समिति सदस्यों ने एसडीएम से मुलाकात कर बताई टेकरी की समस्याएं
देवास। नगर जनहित सुरक्षा समिति के सदस्यों ने 2 अप्रेल रात्रि 8 बजे अध्यक्ष अनिल सिंह बेस के नेतृत्व में एसडीएम श्री रजक से मुलाकात कर उन्हें टेकरी की समस्याओं से अवगत कराया सदस्यों ने एसडीएम को बताया कि टेकरी पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है गर्मी का मौसम प्रारंभ हो गया है लेकिन यहां पर पानी की टंकियों में पानी की व्यवस्था नहीं है, सफाई की उचित सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण कचरे का ढेर लगा हुआ है। श्री शीलनाथ धूनी मार्ग पर स्ट्रीट लाइट भी खराब हो गई है जिसके कारण यहां पर अंधकार फैल जाता है। पौधों को पानी देने के लिए ड्रिप सिस्टम लगाया गया था वह भी खराब हो गया है एवं पानी न मिलने के कारण पौधे सूख रहे हैं । कालका माता मंदिर पर लगे शेड के पतरे उखड़ गए हैं और हवा में लहरा रहे हैं जिससे कि कभी भी जन हानि हो सकती है। गर्मी में श्रद्धालुओं को गर्मी से बचने के लिए ग्रीन शेड लगाने व कारपेट बिछाने की मांग भी की गई।श्री बैस ने बताया कि टेकरी पर असामाजिक तत्वों द्वारा तोड फोड की जा रही है रपट मार्ग पर लगे डस्टबीन भी इधर उधर फेंक दिए गए है तथा कुर्सियों की फर्शियों को भी क्षतिगस्त कर दिया गया है। लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। कई बार समिति के सदस्यों ने असामाजिक तत्वों को यहां से खदेडा है लेकिन प्रशासन व प्रबंध समिति द्वारा इस ओर कोई उचित कदम नहीं उठाया जाता है। सीढी मार्ग पर लगा हुआ फवारा भी बंद पड़ा है और उसमें जमा पानी कचरे के कारण सड़कर बदबू मार रहा है जिससे कि श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि 5 से 6 अप्रैल के बीच में सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। इस अवसर पर दिलीप सिंह जाट विरेंद्र सिंह विजय सिंह तवर सुनील ठाकुर विनोद गौड़ सुभाष शर्मा सुभाष वर्मा मनोज सिंह दरबार सतीश परमार राहुल गॉड शुभम निहाल ए गौतम भावसार विनायक बोडाने महेंद्र जायसवाल अमृतवाणी राजू मोदी आदि उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment