मॉं चामुण्डा-माँ तुलजा पर्वत परिक्रमा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब अनेक प्रदेशों की कला संस्कृति प्रदर्शन ने मोह लिया सभी का मन देवास की शान एवं परम्परा बनी परिक्रमा को शहरवासियों ने दिया आत्मीय अपनापन माँ के भजनों पर जमकर थिरके नौ जवान एवं मातृ शक्ति 






 देवास। भारत भर में प्रसिद्ध माँ चामुण्डा-माँ तुलजा भवानी के प्रति अटूट आस्था एवं विश्वास का देवास नगर में ऐसा अनोखा अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा जो कि नगरवासियों के मन पटल पर एक अमिट एवं अविस्मरणीय छाप छोड़ गया। दुर्गेश अग्रवाल की अगुवाई में निकली ऐतिहासिक पर्वत परिक्रमा यात्रा में करीब 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आस्था का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह भव्यतम आयोजन देवास की शान एवं परंपरा के रूप में निरूपित हुआ। शहरवासियों ने पर्वत परिक्रमा को नगर की विशिष्ट परम्परा समझकर आयोजन में आत्मीय अपनापन प्रदान किया। परिक्रमा यात्रा का मार्ग में अनेक धार्मिक,सामाजिक एवं आध्यात्मिक संगठनों ने बड़ी संख्या में मंच लगाकर स्वागत किया । श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए स्वागत मंचों के साथ घरों से भी जलपान एवं अल्पाहार की विशेष व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं की विशाल संख्या से इतना बड़ा परिक्रमा मार्ग भी छोटा प्रतीत हो रहा था। आस्था के आगे भीषण गर्मी भी नतमस्तक हो गई। जैसे जैसे सूरज चढ़ रहा था माँ के भक्तों की आस्था भी बढ़ती चली जा रही थी। चार किलोमीटर लम्बा संपूर्ण परिक्रमा मार्ग केशरिया पताका थामे माँ के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं से पटा हुआ था। माँ चामुण्डा-माँ तुलजा भक्त मण्डल द्वारा आयोजित इस परिक्रमा यात्रा में श्रद्धालुओं की आस्था चरम पर थी। पुरूषों के साथ बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं बच्चों ने भी उपस्थित होकर माँ के गगनभेदी जयकारे लगाए। भजनों की धुन पर नौजवान नवयुवतियां एवं मातृशक्ति जमकर थिरकी। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी विजय जैन ने बताया कि यात्रा के आकर्षणों में अनेक प्रदेशों की कला संस्कृति का अभूतपूर्व संगम हुआ। परिक्रमा मार्ग में सबसे आगे संस्कार भारती की टोली द्वारा आकर्षक रंगोली सजाई जा रही थी। जिसके बाद महाराष्ट्र झांझ पार्टी द्वारा डिंडी यात्रा चल रही थी। अय्यप्पा मंदिर के श्रद्धालु विशेष वेशभूषा के साथ केरल संस्कृति का प्रदर्शन करके नाचते झूमते चल रहे थे। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा यात्रा नौ देवी के साथ भारत माता जीवंत झांकी, प्रस्तुत की गई। तिरंगा ध्वज थामे भारत माता तथा तीनों सेना की झांकी देश प्रेम एवं राष्ट्रीयता का संदेश देते हुए, राधा कृष्ण की फूलों की होली, हनुमान जी एवं हास्य कलाकार छोटू दादा आकर्षण का केन्द्र रहे। भजन गायक द्वारका मंत्री, संजय जैन लक्खा एवं देवेन्द्र पंडित के भजनों एवं राष्ट्रभक्ति के गीतों पर विशाल जनसमूह,नौ जवान एवं मातृशक्ति झूमते नाचते, माँ के जयकारे लगाते चल रहे थे। चारों और से श्रद्धालुओं का समूह परिक्रमा यात्रा में जुडऩे हेतु उत्साहपूर्वक आता हुआ दिखाई दे रहा था। पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हुई परिक्रमा विद्वान पंडितों आचार्य शुभम जोशी एवं हेमन्त शर्मा के विशिष्ट मंत्रोच्चार द्वारा महाराज विक्रमसिंह पवार, दुर्गेश अग्रवाल, भरत चौधरी की उपस्थिति में सीढ़ी द्वार पर पूजन अर्चन के द्वारा परिक्रमा का शंखनाद हुआ। सीढ़ी मार्ग से परिक्रमा यात्रा प्रारंभ होकर पर्वत परिक्रमा करके पुन: यही पर समाप्त हुई। तत्पश्चात टेकरी पर माँ चामुण्डा-माँ तुलजा भवानी का पवित्र नदियों के जल से अभिषेक, पूजन अर्चन एवं महाआरती संपन्न हुई। के.पी.कालेज परिसर में यात्रा में पधारे 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। भोजन व्यवस्था एवं परिक्रमा यात्रा में खाटू श्याम सेवा समिति का विशेष सहयोग रहा । इन संस्थाओं ने किया स्वागत परिक्रमा यात्रा का चामुण्डा सेवा समिति, शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जैन मंदिर समिति, पाश्र्वनाथ नवयुवक मण्डल, महावीर जयंती उत्सव समिति, क्षत्रीय युवा मराठा समाज, संघवी परिवार , क्षत्रीय राजपूत समाज, नागर चित्तोडा महाजन समाज, खाटू श्याम सेवा समिति, बस स्टेण्ड सेवा समिति, गुरूसिंग सभा समाज, सिंध हिंदू पंचायत, मॉ गायत्री विहार पंचायत , लोहा व्यापारी एसोसिएशन,मालवी सेन समाज, युवा सेन संगठन,छात्र एकता परिषद, क्षत्रिय खटीक समाज, एवरेस्ट स्कूल परिवार, वैश्य महासम्मेलन, प्रजापति कुंभकार समाज, लोहा व्यापारी,लाईट एण्ड साउंड एसोसिएशन, नयापुरा व्यापारी एसोसिएशन, मिठाई नमकीन निर्माता संघ, रावतपुरा सरकार भक्त मण्डल, क्षत्रिय कुशवाह समाज, जैन युवा मंच, सक्षम जीव संस्था, पेशवा क्लब, दिगम्बर जैन समाज, देवास बिल्डिंग मटेरियल, कायस्थ विकास परिषद, श्री पंच अग्रवाल समाज, कीर्तन ज्योति फाउंडेेशन, अखिल भारती विजयवर्गीय समाज, विजयवर्गीय महिला मण्डल, दूध विक्रेता संघ, गीता भवन समिति, स्वर्णकार समाज, जय भारत वीर ग्रुप, कुर्मी क्षत्रिय समाज, पोरवाल महिला मण्डल, पार्षद ताहेरा परवेज शेख मित्र मण्डल, गायत्री परिवार, परशुराम युवा ग्रुप, अंसार भाई हाथीवाले मित्र मण्डल, स्व सौभागसिंह गौड मित्र मण्डल, युवा भारती,शिवशक्ति सेवा मण्डल, देवास डिस्टीब्यूटर्स एसोसिएशन, खण्डेलवाल वैश्य समाज, दिलीप अग्रवाल मित्र मण्डल,ओम नवदुर्गा उत्सव समिति, अखिल भारती कायस्थ सभा, रघुवंशी परिवार, किराना व्यापारी एसोसिएशन, बाबू भाई बीके मित्र मण्डल, बोहरा समाज, मोढ मांडलिक वणिक गुजराती समाज, संस्था न्यू आदर्श, राम गजानंद महाराज समिति, युवा कुर्मी समाज आदि ने स्वल्पाहार, छाछ, पेयजल आदि वितरित कर स्वागत किया। स्वच्छता अभियान के तहत परिक्रमा यात्रा के पीछे एक सफाई वाहन एवं सफाई कर्मी मार्ग में हुए कचरे को एकत्रित कर सफाई वाहन में डाल रहे थे। इस कार्य की सभी ने प्रशंसा की।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !