मेहनत लगन और निष्ठा से ही रिवलाड़ी सफल होता है : सेंधव
देवास। नारायण क्रीडा मंडल एवं सरस्वती विद्या मंदिर विजय नगर देवास के संयुक्त तत्वावधान में 32 वां निशुल्क ग्रीष्मकालीन खो खो, थ्रो बाल, सॉफ्ट टेनिस, नेटबॉल, बेस बॉल, डॉज बॉल, खेल प्रशिक्षण का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर विजय नगर मैदान पर रायसिंह सेंधव अध्यक्ष नारायण क्रीडा मंडल, खेल गुरु राधेश्याम सोलंकी, पूर्व राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी श्रीकांत उपाध्याय, विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते,संतोष परिहार जिला क्रीडा अधिकारी, महेन्द्रसिंह सिसोदिया प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर विजय नगर के आतिथ्य में हुआ । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा नारायण क्रीडा मंडल के खो-खो के प्रतिभावान खिलाडियों सचिन भार्गव एवं जयंत वर्मा को खो-खो प्रीमियर लीग में चयनित होने पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुष्पमालाओं से सम्मानित किया। कार्यक्रम में रायसिंह सेंधव ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि नारायण कीड़ा मंडल के खिलाडियों ने अपने शहर ही नहीं बल्कि राज्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से खिलाडियों में छुपी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है और खिलाड़ी अपनी मेहनत लगन एवं निष्ठा से ही सफल होता है। श्री सांगते ने बताया कि सॉफ्ट टेनिस का प्रशिक्षण पायोनियर पब्लिक स्कूल मुखर्जी नगर में दिया जावेगा। कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र निगम ने किया तथा आभार प्रवीण सांगते ने माना।
Comments
Post a Comment